पिछले 10 महीनों जयपुर शहर में दो हजार से ज्यादा स्नैचिंग के केस सामने आए ।अधिकतर केसेस में पुलिस खाली हाथ है। महिला के साथ हुई मोबाइल स्नैचिंग की घटना का वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। लोग महिला की बहादुरी की तारीफ कर रहे हैं
वीडियो डेस्क। सीसीटीवी में कैद ये वीडियो आपको हैरान कर देगा। महिला की समझदारी और उसकी हिम्मत ने बदमाशों को ऐसा सबक सिखाया कि जिंदगी भर नहीं भूलेगा। मामला जयपुर के मानसरोवर थाना क्षेत्र का है जहां जल पथ मार्ग से होती हुई एक महिला पैदल गुजर रही थी तभी बाइक सवार दो बदमाश उसके पीछे आए उनमें से एक ने कुछ दूरी पर आकर महिला का मोबाइल छीन लिया। लेकिन मोबाइल नीचे गिर गया महिला ने बहादुरी दिखाते हुए बदमाश और मोबाइल दोनों को पकड़ लिया। बदमाश महिला को घसीटता हुआ सड़क पर ले गया लेकिन महिला की पकड़ से खुद को नहीं छुड़ा पाया। इतने में अन्य लोग महिला की मदद के लिए वहां आए और बदमाश को पकड़ लिया। सूचना देने के काफी देर बाद पुलिस पहुंची। पुलिस ने बदमाश को गिरफ्तार कर लिया। पिछले 10 महीनों जयपुर शहर में दो हजार से ज्यादा स्नैचिंग के केस सामने आए ।अधिकतर केसेस में पुलिस खाली हाथ है।