देशभर में कृष्ण जनमाष्टमी का महोत्सव बहुत ही धूमधाम से मनाया जा रहा है। इस पावन पर्व पर भगवान श्रीकृष्ण के फेमस मंदिरों के दर्शन करें। जहां भगवान की झांकिया बड़े ही सुंदर ढंग से सजाई गई हैं। इनको देखकर आप भी मंत्र मुग्ध हो जाएंगे।
वीडियो डेस्क। देशभर में श्रीकृष्ण जन्माष्टमी का त्यौहार बड़े ही धूमधाम से मनाया जा रहा है। घर बैठे इस पावन पर्व पर करिए राजस्थान के फेमस कृष्ण मंदिर के दर्शन।गोविंद देव जी मंदिर जयपुर में आज सवेरे से लेकर शाम तक छह झाकियां होनी है। रात बारह बजे के बाद तोपों की गर्जना के साथ कृष्ण जन्मोत्सव होगा। उसे देखने के लिए पांच लाख से ज्यादा लोग आएंगे। जयपुर के जगतपुरा में स्थित इस्कॉन मंदिर में मलेशिया, थाईलैड से आए फूलों से श्रृंगार किया गया है। पांच अलग अलग झाकियां सजाई गई हैं। एक लाख से भी ज्यादा भक्तों के आने का अनुमान लगाया जा रहा है। भरतपुर के प्राचीन बांके बिहारी मंदिर में सवेरे से भक्तों की भीड़ है। विशेष पूजा अर्चना की तैयारी की गई है। रात को एक लाख से ज्यादा भक्तों के दर्शन करने आने का अनुमान है।प्रदेश के सबसे बड़ी तिजोरी के मालिक सांवलिया सेठ के मंदिर में तीन दिनों के दौरान पंद्रह लाख से भी ज्यादा भक्त दर्शन करने आ रहे हैं। तीनों तक मेले सा माहौल रहने वाला है। करौली के मदनमोहनजी मंदिर में कृष्ण जन्माष्टमी के मौके पर सुबह से ही श्रद्धालुओं की दर्शन करने को भीड़ लगी हुई है। पैदल और कनक दंडवत करते हजारों भक्त मंदिर पहुंच रहे हैं। शाम तक पांच लाख से भी ज्यादा भक्त मंदिर में दर्शन करेंगे।सीकर के खाटू श्याम मंदिर में पिछले दिनों हादसा हुआ था। हादसे मंे तीन महिलाओं की मौत हुई थी। हादसे के बाद अब मंदिर में सुरक्षा के विशेष बंदोबस्त किए गए हैं। दस लाख से ज्यादा भक्त आज रात तक दर्शन करने का अनुमान है।भाद्राजून क्षेत्र के घाणा स्थित गोपाल गोशाला में भगवान श्रीराधाकृष्ण मंदिर में जन्माष्टमी पर कृष्ण भगवान का जन्म उत्सव बड़े ही धूमधाम से मनाया जा रहा है।