राजस्थान के कोटा में मच्छर भागने वाला कॉइल से जलकर एक शख्स की मौत हो गई। गाड़ी के अंदर शख्स के जली हुई लाश मिली। कॉइल से मोटर मार्केट में देर रात आग लग गई। जिससे गाड़ी में सोते हुए शख्स की मौत हो गई
कोटा। अगर आप भी रात के समय मच्छर मारने वाली अगरबत्ती जलाकर सोते हैं तो सावधान हो जाइए राजस्थान के कोटा शहर की ये खबर आपके लिए ही है। कोटा में एक चौकीदार ने मच्छर भगाने वाली कॉइल जलाई थी, सवेरे उसकी लाश मिली। इसकी सूचना पुलिस को मिली तो पुलिस भी हैरान रह गई । पूरा घटनाक्रम कोटा के विज्ञान नगर थाना क्षेत्र का है । पुलिस ने बताया कि मोटर मार्केट में देर रात आग लगने से यह पूरा घटनाक्रम हुआ है। आग लगने के बारे में जब तक रफीक को पता चला तब तक शायद देर हो चुकी थी। पुलिस ने आज सवेरे उसका पूरी तरह से जला हुआ शव गाड़ी से बरामद किया है। स्थानीय लोगों का कहना है कि रफीक शराब पीने का भी आधी था। संभवत है ज्यादा शराब पीने के कारण वह उठ नहीं सका और उसकी नींद में ही जान चली गई।