राजस्थान के श्रीगंगानगर की मीरा मार्ग स्थिति राजस्थान मरुधरा ग्रामीण बैंक की है। यहां देर शाम बैंक को बंद करने की तैयारी थी। एक बदमाश चाकू लेकर बैंक में घुसा और बैंक कर्मचारियों को धमकाने लगा कि उसे पैसे दे।
श्रीगंगानगर। कुख्यात बदमाश लॉरेंस बिश्नोई भले ही बीते कई सालों से जेल में बंद हो। लेकिन लॉरेंस गैंग के नाम पर वारदातें होना बंद नहीं हो रही है। ऐसा ही एक मामला श्रीगंगानगर से सामने आया। जहां खुद को लॉरेंस गैंग का गुर्गा बताकर एक बदमाश बैंक के अंदर घुस गया। और कहा कि उसके पीछे 5 लोग और आ रहे हैं। लेकिन वहां मौजूद एक महिला कर्मचारी ने एक प्लास से ही डरा धमका दिया। जिसके बाद मौके पर मौजूद अन्य बैंक कर्मचारियों ने उसे दबोच लिया और पुलिस के हवाले कर दिया।
दरअसल घटना श्रीगंगानगर की मीरा मार्ग स्थिति राजस्थान मरुधरा ग्रामीण बैंक की है। यहां देर शाम बैंक को बंद करने की तैयारी थी। एक बदमाश चाकू लेकर बैंक में घुसा और बैंक कर्मचारियों को धमकाने लगा कि उसे पैसे दे। करीब 20 मिनट तक बैंक में यह तमाशा चलता रहा। इस दौरान आरोपी ने कई बार कहा कि वह लॉरेंस गैंगका आदमी है। पीछे पांच लोग और आ रहे है । जल्दी से रुपए दो वरना बहुत बुरा अंजाम होगा। अचानक कुछ देर बाद आरोपी मैनेजर पूनम गुप्ता के केबिन में घुस गया। ऐसे में पूनम ने उसे एक प्लास से ही इधर-उधर कर दिया। जिससे कि बैंक का एक कर्मचारी आरोपी के पीछे चला गया। और आरोपी को दबोच लिया गया।
जानकारी के मुताबिक आरोपी बिना नंबर की बाइक पर वारदात को अंजाम देने के लिए आया था। फिलहाल पुलिस आरोपी से पूछताछ कर रही है पूर्वी नाम वही आरोपी के लॉरेंस गैंग से जुड़े होने की कोई भी बात अभी तक सामने नहीं आई है। मामले में बैंक मैनेजर ने आरोपी के खिलाफ मामला भी दर्ज करवाया है।