जेल में सुरंग बनाकर भागने की तैयारी में थे कैदी, एक गलती से खुली पोल... हैरान करने वाला Video

यह सुरंग जयपुर के सैशन कोर्ट परिसर स्थित जेल में बनाई गई थी। इस जेल में उन बंदियों और कैदियों को रखा जाता है जिनके केस कोर्ट में चल रहे होते हैं। पुलिस को जैसे ही इसकी भनक लगी कैदियों को पकड़ लिया। 

जयपुर। राजस्थान से बड़ी खबर सामने आई है। जयपुर शहर में जेल में बंदियों ने सुरंग खोद ली। उसके बाद एक एक कर निकलने की तैयारी कर ली। लेकिन अचानक वहां से गुजर रहे एक शख्स को शक हुआ। उसने तुंरत पुलिस अफसरों को इसकी जानकारी दी और अफसर तुरंत अलर्ट हो गए। पता चला कि करीब दो फीट घेरे की सुरंग खोद ली गई थी और वहां से पत्थर हटा लिए गए थे। लेकिन सही समय पर सब कुछ काबू कर लिया गया। दरअसल यह सुरंग जयपुर के सैशन कोर्ट परिसर स्थित जेल में बनाई गई थी। इस जेल में उन बंदियों और कैदियों को रखा जाता है जिनके केस कोर्ट में चल रहे होते हैं।

प्रदेश में किसी भी कोर्ट में सुरंग खोदने की यह अपने तरह की पहली ही वारदात है। जिस समय यह सब कुछ हो रहा था उस सयम जेल में सैशन कोर्ट की जेल में कई बंदी बंद थे। इस घटना के बाद पुलिस अफसर मौके पर पहुंचे और बंदियों को पुलिस की गाड़ी मंे बंद किया। पता चला कि कोर्ट की जेल में जिस जगह सुरग खोदी गई थी। उस जगह पर एक नहीं दो सुरंग बन चुकी थी। अंदर से चार चार टाइल हटा ली गई थी। टाइल को वहां उखाड़ दिया गया था और उन्हें वैसे ही रख दिया गया था ताकि किसी को पता नहीं लग सके।

दीवार के नीचे से चुनाई किए गए पत्थर भी हटा दिए गए थे। लेकिन बंदियों का प्लान कामयाब नहीं हो सका। अब ये पता लगाने की कोशिश की जा रही है कि जेल में किस बंदी ने ये सुरंग खोदी थी। उल्लेखनीय है कि आज बंदियों की संख्या भी ज्यादा था क्योंकि इस महीने पहले हडताल के कारण और उसके बाद दिवाली की त्योंहार के कारण काफी समय तक कोर्ट बंद रहा था। आज कोर्ट खुला तो बड़ी संख्या में वकील और बंदी अपने अपने केस को लेकर कोर्ट पहुंचे थे।

02:03ट्रक का यूटर्न, टक्कर और...CCTV में दिखा जयपुर अग्निकांड के पीछे का सच01:48Jaipur: पढ़ते-पढ़ते बेहोश हुए 10 स्टूडेंट, मची चीख पुकार फिर जमकर हुआ बवाल01:22शरमा गईं IAS टीना डाबी, महिलाओं ने ऐसा क्या कहा जो गुलाबी हो गया चेहरा01:51पहली बार सामने आया SDM थप्पड़ कांड का सच, जानें उस दोपहर क्या कुछ हुआ था02:19'जब तक कलेक्टरनी की मेंहदी न उतार दूं...' नरेश मीणा का एक और वीडियो हुआ वायरल01:48SDM थप्पड़कांड: हर तरफ बवाल और राजस्थान ठप, नरेश मीणा को घसीटते हुए ले गई पुलिस03:21खाटू श्याम मंदिर: भक्तों ने धूमधाम से मनाया हारे के सहारे का जन्मोत्सव02:20सिर्फ 20 मिनट में हुआ खेल और करोड़ों के फोन गायब- Watch Video01:35टीना डाबी ने BJP नेता सतीश पूनिया के सामने 5 बार क्यों झुकाया सिर-Watch Video01:37100 ड्रोन-100 व्यंजन...बिजनेसमैन ने पत्नी के 50वें जन्मदिन पर दी ग्रैंड पार्टी