इस वीडियों के आधार पर पुलिस ने अब गई लोगों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है। आरोपियों की तलाश की जा रही है। पीड़ित परिवार ने सुरक्षा की मांग की है। राजस्थान के भरतपुर का वीडियो सामने आया है
भरतपुर। वीडियो राजस्थान के भरतपुर जिले का हैं। सोशल मीडिया पर वायरल यह वीडियो इसी सप्ताह का बताया जा रहा है। भरजपुर जिले की कांमा पुलिस ने इस वीडियो के वायरल होने के बाद अब परिवार के करीब आधा दर्जन से भी ज्यादा लोगों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है। आरोप है कि जिस परिवार के घर में घुसक मारपीट की गई उस परिवार की एक युवती से पड़ोस में रहने वाले एक व्यक्ति ने रेप किया। उसने विरोध किया और अपने परिवार को इसकी जानकारी दी। परिवार ने विरोध दर्ज कराया तो सामने वाले पक्ष ने घर में घुसकर पीटा। सिर फोड़ दिए, पत्थर मारे और परिवार की महिलाओं और बुजुर्ग को भी नहीं बक्शा। इस वीडियों के आधार पर पुलिस ने अब गई लोगों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है। आरोपियों की तलाश की जा रही है। पीडित परिवार ने सुरक्षा की मांग की है।