वीडियो में देखें महिला टीचर के ट्रांसफर पर कैसे सिसक-सिसककर रोये छात्र और छात्राएं

शिक्षकों और बच्चों के बीच जो आत्मीय प्रेम है वह आसुओं में बहता साफ दिख रहा है। शिक्षका के फेयरवेल देने के दौरान छात्राएं इतनी रोई कि टीचर भी अपनी रुलाई नहीं रो सके। राजस्थान के टोंक जिले से सामने आया वीडियो 

टोंक।  टीचर का सपना होता है कि उनके छात्र उन्हें याद रखें और छात्र भी चाहते हैं कि उनके टीचर उनसे अपने बच्चों की तरह व्यवहार करें और उसी तरह से पढाए। राजस्थान से इन दिनों शिक्षकों के गुस्से का शिकार हो रहे बच्चों की खबरें चल रही हैं, लेकिन इन सबसे बीच टोंक जिल के देवरी के वीडियो ने लोगों को भावुक कर दिया। शिक्षकों और बच्चों के बीच जो आत्मीय प्रेम है वह आसुओं में बहता साफ दिख रहा है। शिक्षका के फेयरवेल देने के दौरान छात्राएं इतनी रोई कि टीचर भी अपनी रुलाई नहीं रो सके। लेकिन सरकारी के फैसलों का स्वागत करना भी जरुरी था, नियमानुसार उनका तबादला कर दिया गया था। 

टोंक के देवली में रोती ही रह गई बच्चियां, बोली मत जाओ ना मैडम
दरअसल टोंक जिले के देवली में स्थित चांदसिंह पुरा के राजकीय विद्यालय में टीचर गरिमा कवरिंया का टोंक से बीकानेर के लिए तबादला कर दिया गया था। दो दिन पहले ही तलादला लिस्ट में उनका नाम सामने आया था। बच्चों को जब इसका पता चला तो बच्चों ने मैडम को नहीं जाने की अपील की। लेकिन मैडम ने कहा कि चार साल हो गए हैं अब तो जाना ही होगा। गरिमा कवंरिया स्कूल में अग्रेजी की टीचर थीं और करीब दो सौ बच्चों को अपने विशेष अंदाज में पढ़ाती थीं।  उनके कार्यकाल के दौरान स्कूल का परिणाम भी और ज्यादा बेहतर हुआ था। रविवार को उनकी विदाई का कार्यक्रम  स्कूल में ही रखा गया था। इस दौरान बड़ी संख्या में ग्रामीण भी उपस्थित रहे। अपनी मैडम के लिए बच्चों की रुलाई फूटी तो वहां मौजूद ग्रामीण भी अपने आसुं नहीं रोक सके। इससे पहले इसी तरह का एक वीडियो अलवर के आवासिय स्कूल से भी सामने आया था। वहां पर भी चार साल के बाद चार शिक्षकों का तबादला कर दिया गया था।

02:03ट्रक का यूटर्न, टक्कर और...CCTV में दिखा जयपुर अग्निकांड के पीछे का सच01:48Jaipur: पढ़ते-पढ़ते बेहोश हुए 10 स्टूडेंट, मची चीख पुकार फिर जमकर हुआ बवाल01:22शरमा गईं IAS टीना डाबी, महिलाओं ने ऐसा क्या कहा जो गुलाबी हो गया चेहरा01:51पहली बार सामने आया SDM थप्पड़ कांड का सच, जानें उस दोपहर क्या कुछ हुआ था02:19'जब तक कलेक्टरनी की मेंहदी न उतार दूं...' नरेश मीणा का एक और वीडियो हुआ वायरल01:48SDM थप्पड़कांड: हर तरफ बवाल और राजस्थान ठप, नरेश मीणा को घसीटते हुए ले गई पुलिस03:21खाटू श्याम मंदिर: भक्तों ने धूमधाम से मनाया हारे के सहारे का जन्मोत्सव02:20सिर्फ 20 मिनट में हुआ खेल और करोड़ों के फोन गायब- Watch Video01:35टीना डाबी ने BJP नेता सतीश पूनिया के सामने 5 बार क्यों झुकाया सिर-Watch Video01:37100 ड्रोन-100 व्यंजन...बिजनेसमैन ने पत्नी के 50वें जन्मदिन पर दी ग्रैंड पार्टी