वीडियो डेस्क। राजस्थान पुलिस की बर्खास्त लेडी इंस्पेक्टर सीमा जाखड़ (Seema Jakhar ) रविवार 28 नवंबर की रात को विवाह बंधन (Marriage) में बंध गई। लेडी इंस्पेक्टर की शादी के कई वीडियो सामने आए हैं। पुलिस की ओर से फरार सीमा जाखड़ अपनी शादी में जमकर नाची।
वीडियो डेस्क। राजस्थान पुलिस की बर्खास्त लेडी इंस्पेक्टर सीमा जाखड़ (Seema Jakhar ) रविवार 28 नवंबर की रात को विवाह बंधन (Marriage) में बंध गई। लेडी इंस्पेक्टर की शादी के कई वीडियो सामने आए हैं। पुलिस की ओर से फरार सीमा जाखड़ अपनी शादी में जमकर नाची। खूब मस्ती की। आपको बता दें कि सीमा जाखड़ को हाल ही में बरलूट थानाप्रभारी रहते हुये 10 लाख रुपये लेकर डोडा पोस्त के एक तस्कर भगाने के मामले में राजस्थान पुलिस सेवा से बर्खास्त कर दिया गया था। इस मामले में सीमा जाखड़ का साथ देने वाले एक हेड कांस्टेबल और दो कांस्टेबल को भी पुलिस सेवा से ट्रर्मीनेट कर दिया गया है।