मार्बल के लिए विश्व भर में अपनी पहचान रखने वाले मकराना इलाके में बोरावड़ कुम्हारी रेंज में एक चट्टान पर माइनिंग का काम चल रहा था। इस दौरान अचानक वहां चट्टान से पत्थर गिरने शुरू हुए। वहां काम कर रहे छह मजदूर तुरंत भाग कर ऊपर की तरफ आ गए।
वीडियो डेस्क। राजस्थान में पिछले करीब 15 दिनों से बारिश ने भयंकर तबाही मचा दी है। अब तक सुनने में यही आ रहा था कि खेतों में पानी भर गया वही घर भी पानी के बीच में डूब गए। लेकिन इस बार राजस्थान में बारिश ने ऐसी तबाही मचाई कि यहां एक चट्टान को ही कमजोर कर दिया। कमजोर चट्टान अचानक भरभरा कर गिर गई। इस घटना का लाइव वीडियो चट्टान पर ही माइंस का काम करने वाले एक मजदूर ने बनाया। जो अब सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। गनीमत ये रही सही समय पर मजदूर वहां से भाग गए नहीं तो अनहोनी हो जाती।