बाड़मेर के पचपदरा के रहने वाले कपड़ा व्यापारी दिलीप कुमार सूरत से अपने रिश्तेदार के घर आए थे। डॉक्टर का कहना है कि उनकी मौत कार्डिक अरेस्ट आने से हुई है। एक ही झटके में व्यापारी की मौत हो गई।
वीडियो डेस्क। राजस्थान के बाड़मेर जिले से एक सनसनीखेज मामला सामने आया है। अखबार पढ़ते पढ़ते ही एक बिजनेसमैन की मौत हो गई। यह घटना एक डेंटल क्लीनिक में हुई। जो वहां लगे सीसीटीवी कैमरे में भी रिकॉर्ड हुई है। जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर अब जमकर वायरल हो रहा है।
दरअसल बाड़मेर के पचपदरा के रहने वाले कपड़ा व्यापारी दिलीप कुमार जो कि सूरत में रहते हैं वह बालोतरा में 4 नवंबर को किसी शादी के कार्यक्रम में शामिल होने के लिए आए थे। अगले दिन 5 नवंबर को उनके दांत में दर्द हुआ तो वह बालोतरा में ही एक डेंटल क्लीनिक में ट्रीटमेंट करवाने के लिए पहुंच गए। डॉक्टर को आने में समय लग रहा था तो वह बाहर बैठकर अखबार पढ़ने लगे। इसी दौरान उनकी तबीयत बिगड़ गई और वह नीचे गिर गए।
व्यापारी को इस तरह नीचे गिरता देख आसपास के लोग और रिसेप्शन पर बैठी युवती उन्हें संभालने के लिए गई। जहां से उन्हें बालोतरा के ही एक हॉस्पिटल ले जाया गया। जहां डॉक्टर्स ने उन्हे मृत घोषित कर दिया। वहीं परिजनों का कहना है कि 2 नवंबर को जब व्यापारी दिलीप कुमार बालोतरा गए थे तो उनकी तबीयत ठीक थी। इस पूरे मामले में क्लिनिक के डॉक्टर कुछ भी करने से नकर रहे हैं। जिस हॉस्पिटल में दिलीप कुमार को इलाज के लिए ले जाया गया था वहां उनकी ईसीजी भी करवाई गई। लेकिन उस रिपोर्ट में भी कुछ नहीं आया। वहीं इस पूरे मामले में विशेषज्ञों की माने तो डॉक्टर कार्डिक अरेस्ट के शिकार हुए हैं। जो अचानक से होता है। और महज कुछ सेकंड में ही एक तेज दर्द के झटके के साथ व्यक्ति की मौत हो जाती है।