राजस्थान के डूंगरपुर जिले के सागवाड़ा इलाके में दिवाली की रात मांडवी चौक और आसपास के इलाकों में व्यापारी पहले अपने प्रतिष्ठानों में पूजा पाठ करते हैं और उसके बाद चौक में आतिशबाजी शुरू होती है। देखिए कैसे हुए पटखों का युद्ध
राजस्थान में अन्य राज्यों की तरह दिवाली शानदार और धूमधाम तरीके से मनाई गई । लेकिन दिवाली पर राजस्थान के कई जिलों में अलग-अलग रिवाज हैं ऐसा ही एक रिवाज है डूंगरपुर जिले में । डूंगरपुर जिले के सागवाड़ा इलाके में दिवाली की रात मांडवी चौक और आसपास के इलाकों में व्यापारी पहले अपने प्रतिष्ठानों में पूजा पाठ करते हैं और उसके बाद चौक में आतिशबाजी शुरू होती है । इस बार भी सोमवार रात आतिशबाजी शुरू हुई । आतिशबाजी के दौरान दो गुटों ने एक-दूसरे को इतने पटाखे मारे की पटाखों के कचरे से सड़कें भर गई । सुतली बम , रॉकेट और हवाईयों से दोनों पक्षों ने एक दूसरे पर हमला कर दिया । करीब 1 घंटे तक इस तरह से आतिशबाजी जारी रही । लोगों का कहना है कि चौक में दोनों ही संप्रदाय के लोग रहते हैं । हर साल इस तरह आतिशबाजी से दोनों पक्षों में मेलजोल पड़ता है । दिवाली की रात हुई आतिशबाजी में कुछ लोग मामूली रूप से चोटिल हुए ,लेकिन किसी को गंभीर चोट नहीं आई।