राजस्थान के पुलिस महकमे में शोक छा गया । ट्रक चालक मौके से ट्रक छोड़कर फरार हो गया उसकी तलाश जारी है। हरियाणा नंबर किस ट्रक को पुलिस ने जप्त कर लिया है। राजस्थान में नेशनल हाइवे पर बेकाबू ट्रक ने पुलिसकर्मी को कुचल दिया।
वीडियो डेस्क। राजस्थान में दोपहर हाईवे पर एक ट्रक चालक बेकाबू हो गया। वह ट्रक से संतुलन खो बैठा उसके बाद ट्रक ने जो कोहराम मचाया ,चीख-पुकार मच गई। लोग ट्रक के नीचे दब गए ,उनको जैसे-तैसे बाहर निकाला गया। हादसे के बाद ट्रक चालक ट्रक वहीं छोड़कर मौके से फरार हो गया । आसपास की कॉलोनियों में पुलिस ने उसकी तलाश करने के लिए दबिश दी लेकिन पुलिस को वह नहीं मिला। ट्रक हरियाणा नंबर का था ,जिसे पुलिस ने जप्त कर लिया। यह घटना आज दोपहर जयपुर के दौलतपुरा थाना क्षेत्र की है।
दौलतपुरा पुलिस ने बताया कि अजमेर दिल्ली हाईवे पर थाने से कुछ ही दूरी पर पुलिसकर्मी धर्मेंद्र अपनी ड्यूटी कर रहा था। पुलिसकर्मी ने एक कार रोकी। कार चालक ने पुलिसकर्मी का इशारा देखकर कार साइड में रोक दी। इसी दौरान पीछे से बेहद तेज गति से आ रहे एक ट्रक चालक ने पहले अपने आगे चल रही एक कार को टक्कर मारी। कार चालक वहां से जैसे-तैसे बचकर निकला। उसके बाद ट्रक चालक ने ब्रेजा कार को टक्कर मारी और ब्रेज़्ज़ा कार के साथ ही पुलिसकर्मी को रौंदता हुआ साथ ले गया। ब्रेजा कार में 4 लोग सवार थे। चारों की हालत गंभीर है। पास ही खड़े पुलिसकर्मी धर्मेंद्र भी इस हादसे की चपेट में आ गए धर्मेंद्र कई मीटर दूर जाकर गिरे उनका । शरीर चिथड़े चिथड़े हो गया। मौके पर ही धर्मेंद्र की जान चली गई। राजस्थान के पुलिस महकमे में शोक छा गया । ट्रक चालक मौके से ट्रक छोड़कर फरार हो गया उसकी तलाश जारी है। हरियाणा नंबर किस ट्रक को पुलिस ने जप्त कर लिया है ।