राजस्थान के धौलपुर के पूर्व विधायक बीएल कुशवाह15 दिन की पैरोल पर भरतपुर की सेवर जेल से छूटे थे, उन्होंने अपनी माता का इलाज कराने के लिए पैरोल ली थी। लेकिन इस बीच अब सोशल मीडिया पर यह वीडियो वायरल हो रहा है ।
धौलपुर विधायक शोभारानी कुशवाह के पति पूर्व विधायक बीएल कुशवाहा का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। इस वीडियो में वे एक के बाद एक दो हथियार चलाते हुए दिखाई दे रहे हैं। 4 से 5 बार हवाई फायर किए हैं । वीडियो पूर्व एमएलए बीएल कुशवाहा का ही है और उसमें धौलपुर किंग लिखा हुआ है । यह वीडियो दिवाली के समय का बताया जा रहा है। दरअसल पूर्व विधायक 15 दिन की पैरोल पर भरतपुर की सेवर जेल से छूटे थे, उन्होंने अपनी माता का इलाज कराने के लिए पैरोल ली थी। लेकिन इस बीच अब सोशल मीडिया पर यह वीडियो वायरल हो रहा है । उधर मनिया थाना प्रभारी लाखन सिंह का कहना है कि वीडियो सामने आया है, उसकी जांच कर रहे है। उल्लेखनीय है कि पूर्व एमएलए बीएल कुशवाहा एक छात्र नेता की हत्या की साजिश रचने के मामले में आजीवन कारावास भोग रहे हैं।