वीडियो डेस्क। राजस्थान में डॉन देवा गुर्जर हत्याकांड को मामला गर्माता जा रहा है। सैलून में कुछ हथियारबंद लोगों ने हमला कर देवा गुर्जर को मौत के घाट उतार दिया। पुलिस के अनुसार हत्याकांड में करीब एक दर्जन से ज्यादा लोग शामिल थे जिनमें से 8 की पहचान कर ली गई है।
वीडियो डेस्क। राजस्थान में डॉन देवा गुर्जर हत्याकांड को मामला गर्माता जा रहा है। सैलून में कुछ हथियारबंद लोगों ने हमला कर देवा गुर्जर को मौत के घाट उतार दिया। पुलिस के अनुसार हत्याकांड में करीब एक दर्जन से ज्यादा लोग शामिल थे जिनमें से 8 की पहचान कर ली गई है। वहीं ने मंगलवार शाम को देवा गुर्जर का अंतिम संस्कार किया गया। परिजनों की पांच मागों पर पुलिस ने सहमति जताई जिसके बाद परिजन शव लेने के लिए तैयार हुए। देवा गुर्जर की अंतिम यात्रा में शामिल होने के लिए लोगों का हुजूम इक्ट्ठा हो गया। इतने लोग अंतिम दर्शन करने पहुंचे कि भीड़ को देख पुलिस के भी हाथ पांव फूल गए।