राजस्थान ओलंपिक: 11 साल के लड़के की कबड्डी के मुरीद हुए मंत्री जी, दांवपेच देख हर कोई हैरान

उदयपुर जिले के रहने वाले एक 11 साल के लड़के की कबड्डी के खेल की तारीफ की है राजस्थान के खेल मंत्री अशोक चांदना ने की है। राजस्थान में ओलंपिक खेल चल रहे हैं। जिसमें लोगों को अपनी प्रतिभा दिखाने का मौका मिल रहा है

वीडियो डेस्क। राजस्थान में चल रहे ग्रामीण ओलंपिक का खुमार लोगों पर पूरी तरह से छा चुका है। इसी बीच राजस्थान के खेल मंत्री अशोक चांदना द्वारा किया गया एक ट्वीट से वर्तमान में सुर्खियों में है। जिसमें उन्होंने उदयपुर जिले के रहने वाले एक 11 साल के लड़के की कबड्डी के खेल की तारीफ की है। जिसने मंत्री अशोक चांदना ने कहा है कि लड़के के टैलेंट को शब्दों में बयां ही नहीं किया जा सकता है। 

दरअसल यह 11 साल का लड़का उदयपुर के भल्लों का बाड़ा का रहने वाला पिंटू है। जिस ने बुधवार को अपने गांव में हुए ग्रामीण ओलंपिक के कबड्डी मैच में हिस्सा लिया था। पिंटू पिछले करीब 2 साल से कबड्डी खेल रहा है। ऐसे में वह इस खेल के लिए अब पूरा परफेक्ट हो चुका है। बुधवार को जरूर गांव में दूसरे गांव की टीम से मैच हुआ तो वहां पिंटू ने अपने जबरदस्त दांवपेच दिखाएं। हालांकि पिंटू की टीम में जीत भले ही नहीं जीत पाई हो लेकिन पूरे मैच में पिंटू का प्रदर्शन देखने लायक था। गांव के ही किसी युवा ने यह पिंटू का वीडियो टि्वटर पर अपलोड किया। जिसे खेल मंत्री अशोक चांदना ने भी देखा। अब यह वीडियो लगातार सुर्खियां बटोरता जा रहा है।

वही इससे पहले मेवाड़ इलाके के ही राजसमंद जिले के एक लड़के का क्रिकेट खेलते हुए का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा था। ग्रामीण इलाके का रहने वाला एक लड़का मछली के जाल में क्रिकेट की प्रैक्टिस कर रहा था। जिसे कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने देखा था तो उन्होंने मुख्यमंत्री अशोक गहलोत से उस बच्चे को बढ़ावा देने की बात कही थी।

भले ही सरकार ग्रामीण ओलंपिक करवा रही हो। लेकिन अभी तक हालात यह है कि इन ओलंपिक के आयोजन के लिए स्कूलों को अभी तक केवल ₹9500 मिले हैं। प्रतियोगिता होने के बाद बिलों के आधार पर पेमेंट किया जाएगा। ऐसे में अब देखना होता है कि सरकार की इससे चहुमुखी योजना में कितना घोटाला सामने आता है।

01:16CM भजनलाल की पत्नी और बेटे करते दिखे दंडवत परिक्रमा, 16 सालों से जारी सिलसिला02:03ट्रक का यूटर्न, टक्कर और...CCTV में दिखा जयपुर अग्निकांड के पीछे का सच01:48Jaipur: पढ़ते-पढ़ते बेहोश हुए 10 स्टूडेंट, मची चीख पुकार फिर जमकर हुआ बवाल01:22शरमा गईं IAS टीना डाबी, महिलाओं ने ऐसा क्या कहा जो गुलाबी हो गया चेहरा01:51पहली बार सामने आया SDM थप्पड़ कांड का सच, जानें उस दोपहर क्या कुछ हुआ था02:19'जब तक कलेक्टरनी की मेंहदी न उतार दूं...' नरेश मीणा का एक और वीडियो हुआ वायरल01:48SDM थप्पड़कांड: हर तरफ बवाल और राजस्थान ठप, नरेश मीणा को घसीटते हुए ले गई पुलिस03:21खाटू श्याम मंदिर: भक्तों ने धूमधाम से मनाया हारे के सहारे का जन्मोत्सव02:20सिर्फ 20 मिनट में हुआ खेल और करोड़ों के फोन गायब- Watch Video01:35टीना डाबी ने BJP नेता सतीश पूनिया के सामने 5 बार क्यों झुकाया सिर-Watch Video