प्री- मानसून की पहली बारिश से ही यहां पुराने सिनेमा हॉल,नादिन ली प्रिंस हवेली क्षेत्र, बस स्टेण्ड सहित कई निचले इलाके पानी मे जलमग्न हो गये। पुराने सिनेमा हॉल के पास तो हालात ज्यादा बद्तर हो गए।
वीडियो डेस्क। राजस्थान के सीकर जिले में प्री- मानसून की मेहरबानी और प्रशासन की लापरवाही से फतेहपुर कस्बे में इस कदर पानी भराव हो गया कि लोग परेशान हो गए हैं। प्रशासन के खिलाफ लोगों में नाराजगी है। एक शख्स ने तो पानी में वोट ही चला दी। काफी देर तक वोट कस्बे में घूमती रही लोगों ने पालिका प्रशासन के खिलाफ आक्रोश भी जताया। फतेहपुर में सोमवार से शुरू हुई बारिश मंगलवार तक चली और फिर पूरा शहर लबालब हो गया। कस्बे में हर जगह पानी भर गया। प्री- मानसून की पहली बारिश से ही यहां पुराने सिनेमा हॉल,नादिन ली प्रिंस हवेली क्षेत्र, बस स्टेण्ड सहित कई निचले इलाके पानी मे जलमग्न हो गये। पुराने सिनेमा हॉल के पास तो हालात ज्यादा बद्तर हो गए। जहां स्थानीय लोगों व राहगिरों का रहना- चलना मुश्किल हो गया। लोगों ने कस्बे में जल निकासी की व्यवस्था जल्द दुरुस्त करने की मांग की।