राजस्थान के राजसमंद में एक परिवार के लोगों ने बच्चे के पहले जन्मदिन और मुंडन कार्यक्रम में पहनने के लिए जेवर निकाले थे और आयोजन के लिए कैश रखा था। जेवर और कैश जिस बैग में थे उस बैग को घर के अंदर आकर एक बच्चा चुरा ले गया।
राजसमंद जिले से एक हैरान करने वाला सीसीटीवी फुटेज सामने आया है। राजसमंद जिले के कांकरोली थाना इलाके में घर में चल रहे जन्मदिन के जश्न के बीच हंगामा हो गया। कुछ सैकेंड के इस वीडियो में यह सब कुछ सामने आ गया। इस घटना के बाद अब पुलिस और परिवार वाले हैरान परेशान हैं। दरअसल कांकरोली थाना इलाके में कमावत समाज की धर्मशाला के पास स्थित मकान में यह आयोजन चल रहा था। घर के अंदर और बाहर बड़ी संख्या में मेहमान थे। परिवार के लोगों ने बच्चे के पहले जन्मदिन और मुंडन कार्यक्रम में पहनने के लिए जेवर निकाले थे और आयोजन के लिए कैश रखा था। जेवर और कैश जिस बैग में थे उस बैग को घर के अंदर आकर एक बच्चा चुरा ले गया। भीड़ होने के कारण किसी को पता नहीं चला। उसमें दस लाख रुपए के जेवर और हजारों रुपया कैश था।