वीडियो डेस्क। राजस्थान के करौली में नव संवत्सर के अवसर पर शोभा यात्रा पर हुए पथराव और आगजनी की घटना के बाद शहर में लगातार कर्फ्यू जारी है। दौसा सांसद किरोड़ी लाल मीणा शुक्रवार सुबह करौली पहुंचे। इस दौरान उन्होंने घटना का जायजा लिया।
वीडियो डेस्क। राजस्थान के करौली में नव संवत्सर के अवसर पर शोभा यात्रा पर हुए पथराव और आगजनी की घटना के बाद शहर में लगातार कर्फ्यू जारी है। दौसा सांसद किरोड़ी लाल मीणा शुक्रवार सुबह करौली पहुंचे। इस दौरान उन्होंने घटना का जायजा लिया। करौली के लोगों से मुलाकात की। किरोड़ी लाल मीणा ने मीडिया से बात करते हुए स्थानीय विधायक पर पार्षदों को बचाने का आरोप लगाया। कहा अगर पुलिस प्रशासन ने जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार नहीं किया तो मुझे धरने पर बैठना पड़ेगा।