वीडियो डेस्क। राजस्थान के सीकर जिले से एक अजब-गजब मामला सामने आया है। मामला ऐसा जिसे सुनकर पुलिस भी हैरान रह गई। घर में आग लग रही है लेकिन पता नहीं कैसे? बिना सिम के फोन पर कोई मैसेज कर रहा है?रुपयों के लिए धमकी दे रहा है।
वीडियो डेस्क। राजस्थान के सीकर जिले से एक अजब-गजब मामला सामने आया है। मामला ऐसा जिसे सुनकर पुलिस भी हैरान रह गई। घर में आग लग रही है लेकिन पता नहीं कैसे? बिना सिम के फोन पर कोई मैसेज कर रहा है?रुपयों के लिए धमकी दे रहा है। सीसीटीवी कैमरे में कोई भी घटना कैद नहीं हो रही है। हालात ये है कि घर के किसी भी बच्चे की शादी नहीं हुई। बड़ा बेटा 47 साल का है। राजस्थान के सीकर के उदयदास की ढाणी स्थित गोपी बागड़ी के मकान में विचित्र घटनाएं घट रही हैं। जिससे परिवार बुरी तरह दहशत में है। पूरा घर जल गया है। 3 साल में 15 लाख रुपये कहां गए किसी को नहीं पता। बक्सों में से खुद ब खुद पैसे गायब हो जाते हैं। घर के 7 बच्चे 3 लड़के और 4 लड़कियां कुंवारी हैं। सीसीटीवी कैमरे लगाने पर भी मामले का खुलासा नहीं हो रहा है। परिवार ने अब पुलिस की मदद की गुहार लगाई है।