अजमेर के किशनगढ़ के बेटे भागचंद का निधन हो गया। भागचंद गुर्जर भारतीय सेना की 21 राजपूत रेजिमेंट में थे। 26 जून को ही वे छुट्टी खत्म कर वापस अपनी पोस्टिंग पर पहुंचे थे। परिवार से वादा किया था कि जल्द वापस लौटेंगे
वीडियो डेस्क। अरुणाचल में पैट्रोलिंग के दौरान वाहन पलटने से अजमेर के किशनगढ़ के बेटे भागचंद का निधन हो गया। भागचंद गुर्जर भारतीय सेना की 21 राजपूत रेजिमेंट में थे। 26 जून को ही वे छुट्टी खत्म कर वापस अपनी पोस्टिंग पर पहुंचे थे। परिवार से वादा किया था कि जल्द वापस लौटेंगे। लेकिन किसी ने नहीं सोचा था कि पार्थिव देह तिरंगे में लिपट कर आएगी। आज सवेरे जब उनको अंतिम विदाई दी गई तो भारत माता के जयकारों लगाते लगाते कई गांव के गांव जमा हो गए। शहीद की पार्थिव देह के साथ कई किलोमीटर लंबी शहीद यात्रा निकाली गई और उसके बाद अंतिम दर्शन कर उनको हमेशा के लिए विदा कर दिया गया।