एकादशी पर दर्शनों की होड़, खाटूश्याम के मंदिर में एक दूसरे कुचलते हुए निकले लोग, 3 की मौत... दर्दनाक Video

खाटूश्याम मंदिर प्रशसन भी मदद करने के लिए नहीं आया, पुलिस और मेडिकल वालों को आने में दो घंटे लग गए। जब तक वे लोग पैरों तले कुचले जाते रहे। एकादशी और सावन का अंतिम सोमवार होने की वजह से हजारों की संख्या में लोग मंदिर में पहुंचे थे

वीडियो डेस्क। सीकर के खाटूश्याम जी के दर्शन से पहले ही कई लोगों की बाबा के दरबार में मौत आ गई। सबसे पहले दर्शन करने की ऐसी होड़ मची कि लोग एक दूसरे को रौंदते हुए निकल गए। भगदड़ मच गई। पैरों तले कुचले जाने से तीन महिलाओं की मौत हो गई। सात से ज्यादा लोग घायल हो गए जिनमें बच्चे भी शामिल हैं।  हादसा सुबह करीब चार बजे से पांच बजे के बीच हुआ। मृतकों के परिजनों का कहना था कि हम लोगों के हाथ जोड़ते जा रहे थे कि वे रुक जाएं, पैरों तले किसी को नहीं रौंदे। लेकिन कोई भी नहीं रुक रहा था। मंदिर प्रशसन भी मदद करने के लिए नहीं आया, पुलिस और मेडिकल वालों को आने में दो घंटे लग गए। जब तक वे लोग पैरों तले कुचले जाते रहे। एकादशी और सावन का अंतिम सोमवार होने की वजह से हजारों की संख्या में लोग मंदिर में पहुंचे थे। मंदिर के बाहर तक भीड़ जमा थी। मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने इस हादसे की जांच के आदेश दिए हैं। जयपुर संभागीय आयुक्त को इस हादसे की जांच के आदेश दिए हैं और संभागीय आयुक्त से सीकर जिला कलक्टर को इसकी जांच के लिए निर्देश दिए हैं। इस हादसे की रिपोर्ट जल्द से जल्द मांगी गई है। उधर इस हादसे के बाद प्रधान मंत्री नरेन्द्र मोदी समेत देश और राज्य के कई गण मान्य नेताओं ने संवेदना व्यक्त की है। मृतकों को 5-5 लाख और घायलों को 20 हजार रुपये देने की घोषण की है।

01:16CM भजनलाल की पत्नी और बेटे करते दिखे दंडवत परिक्रमा, 16 सालों से जारी सिलसिला02:03ट्रक का यूटर्न, टक्कर और...CCTV में दिखा जयपुर अग्निकांड के पीछे का सच01:48Jaipur: पढ़ते-पढ़ते बेहोश हुए 10 स्टूडेंट, मची चीख पुकार फिर जमकर हुआ बवाल01:22शरमा गईं IAS टीना डाबी, महिलाओं ने ऐसा क्या कहा जो गुलाबी हो गया चेहरा01:51पहली बार सामने आया SDM थप्पड़ कांड का सच, जानें उस दोपहर क्या कुछ हुआ था02:19'जब तक कलेक्टरनी की मेंहदी न उतार दूं...' नरेश मीणा का एक और वीडियो हुआ वायरल01:48SDM थप्पड़कांड: हर तरफ बवाल और राजस्थान ठप, नरेश मीणा को घसीटते हुए ले गई पुलिस03:21खाटू श्याम मंदिर: भक्तों ने धूमधाम से मनाया हारे के सहारे का जन्मोत्सव02:20सिर्फ 20 मिनट में हुआ खेल और करोड़ों के फोन गायब- Watch Video01:35टीना डाबी ने BJP नेता सतीश पूनिया के सामने 5 बार क्यों झुकाया सिर-Watch Video