राजस्थान के जयपुर में एक घंटे तक चोरी की वारदात के दौरान चोरों ने करीब ₹600000 कैश ,सोने के हार, सोने की अंगूठीया सोने के झुमके, कई किलो वजनी चांदी के बर्तन, एक महंगा मोबाइल, एक महंगा वीडियो कैमरा और करीब 50,000 की थाईलैंड की मुद्रा भी चुरा ली ।
वीडियो डेस्क। अक्सर लोग घरों में कुत्ते पालते हैं ताकि घर में चोर ना घुसे। लेकिन जयपुर शहर के दो चोरों ने तो घर के पालतू कुत्ते को भी अपना दोस्त बना लिया। कुत्ता 1 घंटे तक चोरों के पीछे दुम हिला कर घूमता रहा और चोर उसे खाने के लिए बिस्किट देते रहे । इस दौरान चोरों ने घर से ₹600000 कैश और करीब ₹500000 के जेवर चुरा लिए। एक घंटे में चोरों ने पूरे घर को साफ कर दिया। यह पूरी घटना सीसीटीवी फुटेज में कैद हुई है । मामले की जांच जयपुर की झोटवाड़ा थाना पुलिस कर रही है। पुलिस ने बताया कि थाना क्षेत्र में रहने वाले राम प्रताप सिंह अपने परिवार के साथ रक्षाबंधन की रात घर से कहीं चले गए थे। घर लॉक था और घर के बाहर लोन में उनका पालतू कुत्ता था। जर्मन शेफर्ड ब्रीड का यह कुत्ता लोन में टहल रहा था । रात करीब 2:00 बजे के बाद दो चोर बाउंड्री वॉल कूदकर राम प्रताप सिंह के घर में घुसे । दोनों चोर जैसे ही आगे बढ़े तो उनको कुत्ता दिखाई दिया। उन्होंने कुत्ते को बिस्किट खिलाएं और उसे अपना दोस्त बना लिया चोरों ने एक-एक कर घर के 6 कमरे खोल लिए । किसी आलमारी से कैश निकाला तो कहीं सेफ में रखा हुआ पैसा चुराया । एक घंटे तक चोरी की वारदात के दौरान चोरों ने करीब ₹600000 कैश ,सोने के हार, सोने की अंगूठीया सोने के झुमके, कई किलो वजनी चांदी के बर्तन, एक महंगा मोबाइल, एक महंगा वीडियो कैमरा और करीब 50,000 की थाईलैंड की मुद्रा भी चुरा ली ।