राजस्थान के जयपुर की प्रताप नगर पुलिस ने बताया कि महल योजना में स्थित जैन मंदिर में तीन चोर घुसे । तीनों ने मंदिर के गर्भगृह तक पहुंचने के लिए सात ताले तोड़े। उसके बाद जो भी सामान मिला वह सब चोरी कर ले गए।
जयपुर के प्रतापनगर थाना क्षेत्र में स्थित एक जैन मंदिर से चोरों ने हजारों रुपए कैश और हजारों रुपयों के जेवर एवं मूर्तियां चुरा ली। इस बारे में शनिवार सवेरे मंदिर प्रबंधन को पता चला और शनिवार शाम इसकी रिपोर्ट पुलिस थाने में दी गई । शनिवार रात इसका सीसीटीवी फुटेज पुलिस को सौंपा गया और अब पुलिस इसी सीसीटीवी फुटेज के आधार पर आरोपियों की तलाश कर रही है। प्रताप नगर पुलिस ने बताया कि महल योजना में स्थित जैन मंदिर में तीन चोर घुसे । तीनों ने मंदिर के गर्भगृह तक पहुंचने के लिए सात ताले तोड़े। उसके बाद जो भी सामान मिला वह सब चोरी कर ले गए। आज सवेरे पुलिस ने जांच पड़ताल शुरू की तो पुलिस को मंदिर के 200 मीटर नजदीक ही टूटी हुई दान पेटी मिली मंदिर प्रबंधन ने पुलिस को बताया कि इस दान पेटी में हजारों रुपए थे और इन रुपयों को मंदिर के जीर्णोद्धार के लिए काम में लिया जाना था । फिलहाल सीसीटीवी फुटेज के आधार पर पुलिस जांच पड़ताल कर रही है । उधर जैन समाज में इस चोरी की वारदात के बाद रोष है।