वीडियो डेस्क। राजस्थान के भरतपुर शहर के नमक कटरा में तीन बच्चों ने अपने पिता पर ही चाकू व तलवारों से हमला कर दिया। पिता को इस कदर लहुलुहान कर दिया कि वो बचने के लिए अपने अन्य परिजनों व पड़ोसियों से गुहार करता रहा। ऐसे में बीच-बचाव करने घायल के दो भाई आए तो उन्हें भी घायल कर दिया।
वीडियो डेस्क। राजस्थान के भरतपुर शहर के नमक कटरा में तीन बच्चों ने अपने पिता पर ही चाकू व तलवारों से हमला कर दिया। पिता को इस कदर लहुलुहान कर दिया कि वो बचने के लिए अपने अन्य परिजनों व पड़ोसियों से गुहार करता रहा। ऐसे में बीच-बचाव करने घायल के दो भाई आए तो उन्हें भी घायल कर दिया। तीनों को लहुलुहान अवस्था में आरबीएम अस्पताल में भर्ती कराया गया है। कोतवाली थाना पुलिस ने घायलों के बयान लिए हैं। पुलिस के अनुसार बल्देव सिंह ने अपनी भाई के मौत के बाद उसकी विधवा पत्नी से शादी की। भाई के बच्चों को भी अपना नाम देकर पिता का सुख दिया। दो बेटे व एक बेटी जो बल्देव के साथ ही रहते हैं। बीती देर रात्रि तीनों बच्चों का पिता व मां से विवाद हो गया। करीब ढाई घंटे तक परिवार में झगड़ा होता रहा। अन्य परिजनों की सहायता से झगड़ा शांत करा दिया। सुबह करीब पौने सात किसी बात को लेकर दुबारा से कहासुनी हो गई और तीनों बच्चे मलखी सिंह, अवतार सिंह, रानी कौर ने उस पर हमला कर दिया। घर में रखे चाकू व तलवार से सिर व पैरों पर वार किए। इससे वह लहुलुहान हो गया। जब उसे बचाने के लिए दोनों जोगेंद्र सिंह व राम सिंह आए तो उन पर पर हमला कर दिया। पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को आरबीएम अस्पताल में भर्ती कराया गया।