मामला राजस्थान के टोंक जिले के सोप कस्बे का है जहां दशहरा पर्व पर सांस्कृतिक संध्या का आयोजन किया गया था। कुछ देर तक कार्यक्रम सही से चला लेकिन इसके बाद ऐसा डांस शुरु हुआ कि कार्यक्रम में मौजूद महिलाओं को बीच प्रोग्राम से उठकर जाना पड़ा।
वीडियो डेस्क। राजस्थान के टोंक जिले से धार्मिक आस्थाओं को ठेस पहुंचाने वाला मामला सामने है। यहां विजयादशमी के पर्व पर आयोजित एक सांस्कृतिक कार्यक्रम में स्टेज पर डांस कर रही लड़कियों ने ऐसे स्टेप किए कि कार्यक्रम में मौजूद महिलाओं को कुछ देर बाद ही वहां से जाना पड़ा। मामला टोंक जिले के सोप कस्बे का है जहां दशहरा पर्व पर सांस्कृतिक संध्या का आयोजन किया गया था। यहां डांस के लिए लड़कियां और लड़कों को बाहर से बुलाया गया। कुछ देर तक कार्यक्रम सही से चला लेकिन इसके बाद ऐसा डांस शुरु हुआ कि कार्यक्रम में मौजूद महिलाओं को बीच प्रोग्राम ही उठकर जाना पड़ा। जब इस कार्यक्रम का विरोध बढ़ा दो आयोजकों ने इसे रोकने के बावजूद देर रात तक कार्यक्रम को जारी रखा। कार्यक्रम के दौरान एक युवक ने स्टेज पर डांस कर रहे एक लड़के को थप्पड़ जड़ दिया था। इसके बाद कुछ देर तक कार्यक्रम बंद हुआ लेकिन फिर एक बार कार्यक्रम शुरू हुआ। अगले दिन सुबह 4:00 बजे तक स्टेज पर पुलिस और सरपंच के पति सामने लड़कियां अश्लील डांस करती हुई नजर आई। इस कार्यक्रम में इलाके के थाना अधिकारी नरेंद्र सिंह राजावत और सरपंच के पति चिरंजीलाल खटीक भी मौजूद थे।