वीडियो डेस्क। दूदू थाना पुलिस ने चार दिन से लापता चल रही तीन बहनों और दो बच्चों के शवों को कुएं से निकालने के बाद मामले का खुलासा करते हुए दो महिलाओं सहित पांच जनों को गिरफ्तार किया हैं। पुलिस के मुताबिक 25 मई को परिवादी सरदारमल मीणा ने थाने में मामला दर्ज करवाया।
वीडियो डेस्क। दूदू थाना पुलिस ने चार दिन से लापता चल रही तीन बहनों और दो बच्चों के शवों को कुएं से निकालने के बाद मामले का खुलासा करते हुए दो महिलाओं सहित पांच जनों को गिरफ्तार किया हैं। पुलिस के मुताबिक 25 मई को परिवादी सरदारमल मीणा ने थाने में मामला दर्ज करवाया। जिसमें बताया कि उसकी तीन बेटिया कालू देवी, ममता देवी, कमलेश देवी की शादी मीणों को मोहल्ला दूदू में भंवर लाल मीना के बेटों के साथ की थी। 25 मई दोपहर में तीन बेटियां और उनके दो बच्चे घर से बिना बताए चहीं चले गए। पुलिस ने मामला दर्ज कर उनकी तलाश शुरु की।
सरदारमल ने पुलिस को बताया कि तीनों बेटियों की शादी भंवरलाल के बेटे नरसी, गौरव उर्फ जगदीश और मुकेश के साथ हुई थी। तीनों बहनों को दहेज और गाड़ी लाने के लिए आए दिन मारपीट और परेशान करते थे। 25 मई को सुबह छोटी बेटी कमलेश का फोन आया कि पापा मुझे सासु, जेठानी और नरसी, गौरव, मुकेश पांच सात अन्य लोग मारपीट कर रहे है। हमें यह लोग जान से मार देंगे। आप आकर बचा लो, जब वह दूदू गए तो ससुराल वाले गाली गलौच करने लग गए। बोलने लग गए कि तुम्हारी बेटियां तो मर चुकी है।