विश्वस्वरूपम में किया गया अदभुत लाइट शो कही देखा नहीं होगा ऐसा अनोखा नजारा, देखे जबरदस्त वीडियो

राजस्थान का राजसमंद जिले स्थित नाथद्वारा में भगवान के शिव की सबसे ऊंची व अद्वितीय मूर्ति का आज यानि शनिवार के दिन अनावरण सीएम अशोक गहलोत, धर्म प्रचारक मोरारी बापू के साथ कई देशों की आबादी से अधिक भक्तों की संख्या के साथ किया गया। इस दौरान बेहतरीन लाइट शो किया गया..

राजस्थान के राजसमंद जिले के नाथद्वारा में भगवान शिव का जोरदार तरीके से स्वागत हुआ। दरअसल यहां भगवान शिव की विश्व की सबसे ऊंची प्रतिमा (369 फीट) का अनावरण किया गया। इस दौरान प्रदेश के सीएम अशोक गहलोत, विधान सभा अध्यक्ष के साथ धर्म प्रचारक मोरारी बापू के साथ देशभर के लाखों भक्त वहां उपस्थित रहे। यहां होने वाले कार्यक्रमों में भक्तों को किसी प्रकार की असुविधा न हो इसके लिए हाईटेक व्यवस्था सरकार द्वारा कराई गई। साथ ही उनको कई फेसिलिटी निःशुल्क उपलब्ध कराई जाएगी।

9 दिनों तक चलने वाले लोकार्पण कार्यक्रम के लिए हाईटेक पांडाल का निर्माण कराया गया है। इन पांडालों का निर्माण जर्मन टेक्नॉलाजी से तैयार किया गया है, जो कि हर मौसम के हिसाब से अनूकूल रहेगे। यहां स्थित भगवान शिव की इस प्रतिमा का नाम विश्वस्वरूपम तो कही स्टेच्यू ऑफ बिलीफ भी दिया गया है। यहां आने वाले भक्तों को फ्री में भोजन कराया जाएगा। भोजन के मेन्यू में 2 सब्जी,पूड़ी, चावल मिठाई और नमकीन शामिल है।

इस कार्यक्रम को लेकर नाथद्वारा के भगवान शिव को बेहतरीन लाईट शों से सजाया गया है जिसका नजारा देखकर आप भी एक बार को तो मोहित हो जाएगे। इसके साथ ही इलाके के सभी चौराहों को भी लाइट से सुसज्जित किया गया है।देखिए विश्वस्वरूपम में की गई अनोखी लाईट शो को जो कि शिव के विभिन्न रूपों को कितनी खूबसूरती से प्रदर्शित कर रही है। देखिए जबरदस्त वीडियो..

विश्वस्वरूप के लोकार्पण कार्यक्रम के तहत लोगों की सुविधा और सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए 500 से अधिक पुलिस जवान और सिक्योरिटी गार्ड तैनात किए गए है। इसके साथ ही 1 हजार से ज्यादा सीसीटीवी कैमरे लगाए गए है ताकि पूरे इलाके पर आसानी से नजर रखी जा सके।

शनिवार को सम्पन्न हुए इस कार्यक्रम में हिस्सा लेने के लिए बाबा रामदेव के साथ लोकार्पण कार्यक्रम में सीएम अशोक गहलोत, लक्ष्यराज सिंह मेवाड़, विधानसभा अध्यक्ष सीपी जोशी, बीजेपी प्रदेशाध्यक्ष सतीश पूनियां, नेता प्रतिपक्ष गुलाबचंद कटारिया, राजेंद्र राठौड़, मंत्री उदयलाल आंजना और शांति धारीवाल समेत 20 से ज्यादा वीआईपी गेस्ट मौजूद रहे।

यह भी पढ़े- राजसमंद में होगा सबसे ऊंची शिव प्रतिमा का उद्घाटन, 9 दिनों तक होंगे धार्मिक कार्यक्रम, उमड़ेगा जन सैलाब

02:03ट्रक का यूटर्न, टक्कर और...CCTV में दिखा जयपुर अग्निकांड के पीछे का सच01:48Jaipur: पढ़ते-पढ़ते बेहोश हुए 10 स्टूडेंट, मची चीख पुकार फिर जमकर हुआ बवाल01:22शरमा गईं IAS टीना डाबी, महिलाओं ने ऐसा क्या कहा जो गुलाबी हो गया चेहरा01:51पहली बार सामने आया SDM थप्पड़ कांड का सच, जानें उस दोपहर क्या कुछ हुआ था02:19'जब तक कलेक्टरनी की मेंहदी न उतार दूं...' नरेश मीणा का एक और वीडियो हुआ वायरल01:48SDM थप्पड़कांड: हर तरफ बवाल और राजस्थान ठप, नरेश मीणा को घसीटते हुए ले गई पुलिस03:21खाटू श्याम मंदिर: भक्तों ने धूमधाम से मनाया हारे के सहारे का जन्मोत्सव02:20सिर्फ 20 मिनट में हुआ खेल और करोड़ों के फोन गायब- Watch Video01:35टीना डाबी ने BJP नेता सतीश पूनिया के सामने 5 बार क्यों झुकाया सिर-Watch Video01:37100 ड्रोन-100 व्यंजन...बिजनेसमैन ने पत्नी के 50वें जन्मदिन पर दी ग्रैंड पार्टी