वीडियो डेस्क। केंद्र सरकार द्वारा पेट्रोल डीजल पर एक्साइज में ड्यूटी घटाए जाने के बाद राजस्थान सरकार द्वारा भी कर में कमी कर राहत देने को केंद्रीय जलशक्ति मंत्री गजेद्र सिंह शेखावत ने नाकाफी बताया हैं।
वीडियो डेस्क। केंद्र सरकार द्वारा पेट्रोल डीजल पर एक्साइज में ड्यूटी घटाए जाने के बाद राजस्थान सरकार द्वारा भी कर में कमी कर राहत देने को केंद्रीय जलशक्ति मंत्री गजेद्र सिंह शेखावत ने नाकाफी बताया हैं। रविवार को जोधपुर में क्रीडा भारती द्वारा आयेाजित भारत प्रदक्षिण कार्यक्रम के तहत आयोजित वाहन रैली में शामिल होने आए शेखावत ने कहा कि केंद्र सरकार ने विपरित परिस्थितियों के बावजूद देश की जनता की परेशानी समझते हुए बडी राहत दी है। इसके बाद राज्य सरकार की बारी थी लेकिन सरकार ने बहुत कम राहत दी है, हालांकि मैं इसके लिए उनका जनता की तरफ से धन्यवाद ज्ञापित करता हूं लेकिन अभी भी राजस्थान में पड़ौसी राज्यों से सर्वाधिक महंगा पेट्रोल डीजल बिक रहा है। सरकार के मुखिया इसके लिए अपने गिरेबांन में झांकने के बजाय भारत सरकार पर दोषारोपण कर मुक्त् होना चाहते हैं। ऐसी परिस्थिति में राजस्थान की सरकार को फिर विचार करना चाहिए। पूरी जनता उनकी तरफ देख रही है। एक छोटी सी राहत जनता को भ्रमित करने के बजाय इसमें कुछ ज्यादा कर सकते है इसकी अभी गुंजाइश बनी हुई है। भूतों की गौरतलब है कि केंद्र सरकार ने कल पेट्रोल डीजल पर एक्साइज कम करते हुए जनता को बड़ी राहत दी थी। इसके बाद राज्य सरकार ने पेट्रोल पर 2 .48 पैसे और डीजल पर एक रुपए 17 पैसे कि राहत जनता को दी है।