जयपुर के गलता गेट पर स्थित पंचमुखी हनुमान मंदिर में दो हजार से ज्यादा भक्तों के लिए प्रसादी का इंतजाम किया गया है। उधर जयपुर में ही माता लक्ष्मी के मंदिरों में भी विशेष पूजा अर्चना की जा रही है।
वीडियो डेस्क। कार्तिक कृष्ण त्रयोदशी युक्त चतुर्दशी यानी रूप चतुर्दशी आज रविवार को मनाई जा रही है । आज हनुमान जी का जन्म उत्सव भी है। इन दो विशेष त्योहार पर जयपुर के प्राचीन मंदिरों में विशेष झांकियां सजाई गई है। जयपुर के गलता गेट पर स्थित पंचमुखी हनुमान मंदिर में दो हजार से ज्यादा भक्तों के लिए प्रसादी का इंतजाम किया गया है। उधर जयपुर में ही माता लक्ष्मी के मंदिरों में भी विशेष पूजा अर्चना की जा रही है। पंचामृत से स्नान कराकर माता को आज के दिन नई पोशाक पहनाई जाती है। मान्यता है कि दिवाली से 1 दिन पहले आने वाली रूप चतुर्दशी सोलह सिंगार के साथ मनाई जाती है। यही कारण है घरों में और बाजारों में ब्यूटी पार्लर पर युवतियों और महिलाओं की भीड़ भी है। कोरोना काल के बाद आने वाला यह त्यौहार इस बार बेहद खास है।