वीडियो डेस्क। राजस्थान के सीकर जिले के नीमकाथाना थाना इलाके के आगरी गांव में महज छह इंच जमीन के लिए दो भाइयों के परिवार में खूनी संघर्ष हो गया। दोनों परिवारों ने एक दूसरे पर लाठी व सरियों से हमला कर दिया। जमकर पथराव भी किया। जिसमें दोनों पक्षों के 9 जने घायल हो गए।
वीडियो डेस्क। राजस्थान के सीकर जिले के नीमकाथाना थाना इलाके के आगरी गांव में महज छह इंच जमीन के लिए दो भाइयों के परिवार में खूनी संघर्ष हो गया। दोनों परिवारों ने एक दूसरे पर लाठी व सरियों से हमला कर दिया। जमकर पथराव भी किया। जिसमें दोनों पक्षों के 9 जने घायल हो गए। जिन्हें गणेश्वर के सरकारी अस्पताल पहुंचाने पर उन्हें नीमकाथाना रेफर कर दिया गया। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है। सदर थाना पुलिस के अनुसार आगरी गांव में बाबूलाल मकान का निर्माण कर रहा है। जिसमें छह इंच ज्यादा जमीन पर निर्माण करने को लेकर भाई पूरणमल योगी के परिवार से रविवार को उसका झगड़ा हो गया। जो कहासुनी से शुरू होकर लाठी व सरियों की जंग तक पहुंच गया। दोनों पक्षों ने एक दूसरे पर बड़े- बड़े पत्थर भी फेंके। जिसमें बाबूलाल, पत्नी मूली देवी, बेटी गुड्डी व बेटा पिंटू तो दूसरे पक्ष से पूरणमल, बेटा कमलेश, नवरंग, बेटे की बहु ममता देवी व एक रिश्तेदार महेश योगी घायल हो गए। जिन्हें गणेश्वर अस्पताल ले जाने पर गंभीर हालत में नीमकाथाना के कपिल अस्पताल रेफर कर दिया गया। जहां सबके सिर में 10 से 16 टांके आए।