अजमेर के दयानंद कॉलेज में सोमवार को छात्र नेता ने प्रिंसिपल पर अपना गुस्सा निकाल दिया। वो कॉलेज परिसर में अपना बर्थ-डे मनाए जाने से रोकने पर नाराज था। प्रिंसिपल कॉलेज कैम्पस में हुड़दंग से खफा थे।
अजमेर. यहां के दयानंद कॉलेज में सोमवार को जमकर हुड़दंग हो गया। विवाद छात्रसंघ अध्यक्ष सीताराम चौधरी के बर्ड-डे से जुड़ा है। सोमवार को जब छात्र नेता कॉलेज पहुंचा, तो छात्रों ने उनका बर्थ-डे मनाया। इस दौरान कॉलेज में हुड़दंग भी होने लगा। यह देखकर प्रिंसिपल डॉ. लक्ष्मीकांत ने बाहर निकलकर छात्र नेता को बाहर जाने को कह दिया। इससे नाराज छात्र नेता ने उनके मुंह पर केक दे मारा। इस मामले में दोनों पक्षों ने एक-दूसरे के खिलाफ FIR दर्ज कराई है। बताते हैं कि प्रिंसिपल ने भी छात्र नेता को चांटा दे मारा था।