राजस्थान के करौली का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। शिक्षक ने महिला शिक्षिका को किया कथित Kiss किया।
वीडियो डेस्क। राजस्थान के करौली का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। शिक्षक ने महिला शिक्षिका को किया कथित Kiss किया। मामला हिंडौन जिले के करसौली उच्च माध्यमिक विद्यालय में व्यवसायिक शिक्षा एक्स्पोजर कैंप का कार्यक्रम चल रहा था। इस दौरान एक पुरुष शिक्षक मंच पर आकर एक महिला शिक्षक के बराबर में बैठते हैं और उसके कान में स्पीच को लेकर कुछ कहना चाहते हैं। जिसे मोबाइल से वीडियो बनाकर रिकॉर्ड किया तथा अश्लील और भद्दा शीर्षक डालते हुए सोशल मीडिया पर शेयर कर दिया गया। बाद टीचर ने सफाई दी है कि वो कान में कुछ कह रहा है उसके खिलाफ साजिश के तहत ये वीडियो बनाया गया है।