गन वाले लड़के ने सबसे पहले विवेक का फोन छीनकर उसे स्विच ऑफ कर दिया। उसके बाद दुकानदार का पर्स निकलवाया उसमें पड़े करीब 18000 रु. ले लिया।
वीडियो डेस्क। शहरों की तर्ज पर अब जयपुर में भी हथियारों के बल पर दुकानदार और राहगीरों को लूटने का सिलसिला शुरू हो गया है। जयपुर के रामनगरिया थाना क्षेत्र में रहने वाले एक केमिस्ट के साथ भी इसी तरह की वारदात हुई। पूरी वारदात सीसीटीवी में कैद है। जयपुर के रामनगरिया थाना क्षेत्र में लाइफ केयर फार्मेसी के केमिस्ट विवेक शर्मा के साथ यह घटनाक्रम हुआ। बुधवार देर रात वे अपनी केमिस्ट शॉप पर थे। रात को बाइक पर दो नकाबपोश लड़के सिर दर्द की गोली लेने के दुकान पर आए। वहां पर बैठे विवेक से कहा- कोई महंगी दवा देना ताकि सिर दर्द जल्द सही हो जाए। जैसे ही वो टेबलेट लेने उठे और वापस आए तो इस दौरान उनमें से एक लड़के ने देसी कट्टा निकालकर विवेक को गन प्वाइंट पर ले लिया। एक बदमाश बाहर खड़ा होकर पहरा दे रहा था। गन वाले लड़के ने सबसे पहले विवेक का फोन छीनकर उसे स्विच ऑफ कर दिया। उसके बाद दुकानदार का पर्स निकलवाया उसमें पड़े करीब 18000 रु. ले लिया। वारदात करने के बाद दोनों बदमाश वहां से फरार हो गए। गुरुवार पुलिस ने केस दर्ज किया। आरोपियों की तलाश की जा रही है।