2 घंटे तक परिजन इधर-उधर चक्कर लगाते रहे। परिजनों ने हॉस्पिटल के सुप्रिडेंट आरएल सुमन को भी फोन किया। लेकिन उन्होंने फोन नही उठाया। 2 घंटे का समय बीत जाने के बाद जब मामला सीएमएचओ तक पहुंचा तो उन्होंने मरीज को हॉस्पिटल में भर्ती करवाया।
वीडियो डेस्क। उदयपुर के सबसे बड़े महाराणा भूपाल हॉस्पिटल में डॉक्टर्स की लापरवाही का मामला सामने आया है। हार्ट अटैक के पेशेंट को 2 घंटे तक एंबुलेंस में इंतजार करना पड़ा। परिजन हॉस्पिटल मे चक्कर लगाते रहे लेकिन किसी ने सुनवाई। परिजनों ने हॉस्पिटल के अधिकारियों को भी फोन किया लेकिन उन्होंने फोन तक नहीं उठाया। जब बात सीएमएचओ तक पहुंची तो सीएमएचओ डॉ दिनेश खराड़ी ने पेशेंट को हॉस्पिटल में भर्ती करवाया। मरीज का उदयपुर के टीबी अस्पताल में इलाज चल रहा था। बीती रात हार्ट अटैक आया तो वहां से एमबी अस्पताल रैफर किया गया। जहां डॉक्टर्स ने घंटे तक मरीज पर ध्यान ही नहीं दिया।