युवक ने कुछ दिनों पहले नूपुर के सपोर्ट में सोशल मीडिया पर पोस्ट अपलोड की थी। पोस्ट करने के बाद से ही उसे लगातार धमकियां मिलती जा रही थी। युवक ने इसकी सूचना पुलिस को दे दी। लेकिन पुलिस ने लापरवाही बरतते हुए इस पर कोई ध्यान नहीं दिया।
वीडियो डेस्क। राजस्थान के उदयपुर की ये खबर आपको विचलित कर सकती है। बीजेपी से निष्कासित नुपुर शर्मा के सपोर्ट में टेलर कन्हैयालाल तेली ने एक सोशल मीडिया पोस्ट क्या किया कुछ समुदाय विशेष के लोग हत्या पर उतारू हो गए। खूब धमकाया गया जिसकी शिकायत कन्हैयालाल ने पुलिस में भी की लेकिन पुलिस ने नजरअंदाज कर दिया। लेकिन दोपहर में बाइक से आए दो युवकों ने दुकान में घुस कन्हैयालाल की हत्या कर दी। कपड़े सिलवाने के बहाने दुकान में घुसे दो युवक और चाकू से गर्दन काट दी।
हत्यारों ने आतंकी स्टाइल में जारी किया वीडियो
वीभत्स मर्डर के बाद तनाव की स्थिति बनी हुई है। पूरे शहर में भारी पुलिसबल तैनात है। मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने लोगों से शांति बनाये रखने की अपील करते हुए कहा- हत्यारों को कड़ी से कड़ी सजा दी जाएगी। बता दें, हत्या करने के बाद दरिंदों ने वीडियो भी जारी किया है। आतंकी संगठनों की तरह इस हत्याकांड की जिम्मेदारी लेते हुए दिख रहे हैं। वीडियो में दो हत्यारे हथियार दिखाते हुए मोदी तक को चुनौती देते दिखाई दे रहे हैं। फिलहाल पुलिस दोनों की तलाश कर रही है।
एशियानेट न्यूज अपील करता है कि वीडियो को कहीं शेयर ना करें। माहौल किसी भी सूरत में खराब ना हो, पूरी तरह से शांति बनी रहे, इसके लिए पुलिस और प्रशासन का सहयोग करके एक अच्छे नागरिक होने का परिचय दें।