राजस्थान के जयपुर में कार चालक कार से संतुलन खो बैठा और उसके बाद कार गली में कई गाड़ियों को ठोकती हुई एक मंदिर में जा घुसी। मंदिर का एक हिस्सा क्षतिग्रस्त हो गई। मंदिर के पास ही कुछ लोग बैठे थे।
वीडियो डेस्क। राजधानी जयपुर शहर से बड़ी खबर सामने आई है। शहर के सोड़ाला क्षेत्र मे रविवार शाम एक बेकाबू बीएमडब्ल्यू कार ने बवाल मचा दिया। कार चालक कार से संतुलन खो बैठा और उसके बाद कार गली में कई गाड़ियों को ठोकती हुई एक मंदिर में जा घुसी। मंदिर का एक हिस्सा क्षतिग्रस्त हो गई। मंदिर के पास ही कुछ लोग बैठे थे। कार आती देखकर सभी लोग वहां से जान बचाकर भागे। कार चालक को लोगों ने घेर लिया तो उसने खुद को कार में ही लॉक कर लिया। किसी ने पुलिस को सूचना दी तो पुलिस मौके पर पहुंची और कार चालक को हिरासत में लेकर कार जब्त की। जांच कर रही सोड़ाला पुलिस ने बताया कि रविवार शाम हरियाणा नंबर की लाल रंग की बीएमडब्ल्यू सोड़ाला क्षेत्र के गायत्री नगर एरिया से होकर गुजर रही थी।
इस दौरान अचानक कार बेकाबू हो गई। कार चालक ने कार को रोकने की कोशिश की लेकिन बात नहीं बनी। कार की गति भी अचानक तेज हो गई तो चीख पुकार मच गई। कार चालक ने कार रोकने की कोशिश की लेकिन कार नहीं थमी। रविवार होने के कारण अधिकतर लोग छुट्टी पर थे। घरों के आसपास भी अच्छी खासी भीड़ थी। सभी लोग अपनी जान बचाने के लिए दौड़ लगाते रहे। इस बीच कार ने एक मंदिर को ठोक दिया। मंदिर का एक हिस्सा टूट गया और दो मूर्तियां भी खंडित हो गई। पुलिस ने बताया कि कार चालक सोड़ाला क्षेत्र का ही रहने वाला बताया जा रहा है। कार के दस्तावेज जांचे जा रहे हैं। कार चालक नशे में था या नहीं उसका एल्कोहल टेस्ट भी कराया गया है। कुछ लोगों के हल्की चोट आने की सूचना है। फिलहाल जांच पड़ताल की जा रही है।