वैदिक मंत्रोच्चार के बीच प्रवेश करने से पहले की पूजा, आईएएस टीना डाबी ने फिर संभाला पदभार

राजस्थान के  श्रीगंगानगर में यूपीएससी परीक्षा की टॉपर आईएएस टीना डाबी ने जिला परिषद की संभाली कमान ली है। वैदिक मंत्रोच्चार के बीच बकायदा ऑफिस में प्रवेश करने से पहले रिबन भी काटा भी गया। डाबी का कहना था कि राज्य और केन्द्र सरकार की ओर से संचालित विभिन्न योजनाओं में पात्रों को मदद करना उनकी प्राथमिकता रहेगी। मनरेगा जैसी योजनाओं के माध्यम से रोजगार बढ़ाने के लिए भी उचित कदम उठाए जाएंगे।

वीडियो डेस्क। राजस्थान के  श्रीगंगानगर में यूपीएससी परीक्षा की टॉपर आईएएस टीना डाबी ने जिला परिषद की संभाली कमान ली है। वैदिक मंत्रोच्चार के बीच बकायदा ऑफिस में प्रवेश करने से पहले रिबन भी काटा भी गया। डाबी का कहना था कि राज्य और केन्द्र सरकार की ओर से संचालित विभिन्न योजनाओं में पात्रों को मदद करना उनकी प्राथमिकता रहेगी। मनरेगा जैसी योजनाओं के माध्यम से रोजगार बढ़ाने के लिए भी उचित कदम उठाए जाएंगे।

कोरोना से जंग में भीलवाड़ा को बनाया मॉडल
टीना डाबी ने यूपीएससी टॉप करने के बाद अपने काम के दम पर भी पहचान बनाई है। राजस्थान के भीलवाड़ा में कोरोना वायरस ने दस्तक दी तो वहां बतौर एसडीएम कार्यरत टीना डाबी ने अपनी रणनीति से न केवल कोरोना के बढ़ते संक्रमण पर रोक लगाई बल्कि कोरोना के खिलाफ जंग लड़ने में भीलवाड़ा को देश में मॉडल भी बनाया। टीना ने रोजाना मीटिंग, फीडबैक और प्लानिंग से प्रशासनिक अधिकारियों ने स्थिति पर काबू पा लिया। उन्होंने इस दौरान 24 घंटे ड्यूटी करते हुए लॉकडाउन में घर-घर राशन भी पहुंचाया था।

जानिए कौन हैं टीना डाबी
टीना डाबी यूनियन पब्लिक सर्विस कमीशन (UPSC) की सिविल सर्विस परीक्षा 2015 की टॉपर हैं। दूसरे स्थान पर 23 साल के अतहर आमिर उल शफी खान रहे थे। बाद में टीना और अतहर ने लव मैरिज की। 9 नवंबर 1993 को जन्मी टीना ने महज 22 साल की उम्र में पहले ही प्रयास में आईएएस बन गई थीं। टीना डाबी ने दिल्ली के लेडी श्रीराम कॉलेज से राजनीतिक विज्ञान में स्नातक किया था। ट्रेनिग पूरी होने के बाद इन्हें राजस्थान के अजमेर जिले के किशनगढ़ में बतौर एसडीएम पहली पोस्टिंग दी गई। इसके बाद सालभर तक भीलवाड़ा में एसडीएम रहीं। भीलवाड़ा से हाल ही इनका श्रीगंगानगर जिला परिषद के सीईओ पद पर ट्रांसफर कर दिया गया।

01:20सालासर बालाजी के दर्शन करने पहुंचे केजरीवाल, बाहर लगे 'मोदी-मोदी' के नारे01:37राजस्थान में बोरवेल उगल रहा आग, रहस्यमयी लपटों से ग्रामीणों में सनसनी01:24धोखा दे गई नेताजी की कार... इलेक्ट्रिक गाड़ी का ये हाल देख सोच में पड़ गए लोग01:16CM भजनलाल की पत्नी और बेटे करते दिखे दंडवत परिक्रमा, 16 सालों से जारी सिलसिला02:03ट्रक का यूटर्न, टक्कर और...CCTV में दिखा जयपुर अग्निकांड के पीछे का सच01:48Jaipur: पढ़ते-पढ़ते बेहोश हुए 10 स्टूडेंट, मची चीख पुकार फिर जमकर हुआ बवाल01:22शरमा गईं IAS टीना डाबी, महिलाओं ने ऐसा क्या कहा जो गुलाबी हो गया चेहरा01:51पहली बार सामने आया SDM थप्पड़ कांड का सच, जानें उस दोपहर क्या कुछ हुआ था02:19'जब तक कलेक्टरनी की मेंहदी न उतार दूं...' नरेश मीणा का एक और वीडियो हुआ वायरल01:48SDM थप्पड़कांड: हर तरफ बवाल और राजस्थान ठप, नरेश मीणा को घसीटते हुए ले गई पुलिस