Video: मामूली बारिश में लबालब हुआ राजस्थान का ये बांध, इतना पानी आया कि 17 दिन तक खोले जाएंगे गेट

राजस्थान के अजमेर में आनासागर झील के गेट नंबर तीन और चार को मंगलवार को खोला गए हैं। राजस्थान में हुई मामूली बारिश के बाद ही ये बांध लबालब हो गया है। अब 17 दिन तक खुले रहेंगे बांध के दो गेट 

वीडियो डेस्क। कुछ दिनों की बारिश में ही राजस्थान के बाधों में पानी आने लगा है। अजमेर के आनासागर बांध में तो इतना पानी आ गया कि वहां से पानी छोड़ना शुरु कर दिया गया है। बताया जा रहा है कि दो से तीन दिनों तक बांध के दो गेट खोले रखे जाएंगे और इस दौरान लाखों गैलन पानी आगे के लिए निकल जाएगा। अजमेर के आनासागर बांध के दोनो गेट मंगलवार दोपहर को ही खोले गए हैं। इस साल यह पहला मौका है जब ये गेट खोले गए हैं ।आनासागर झील के गेट नंबर तीन और चार को मंगलवार को खोला गया है। बताया जा रहा है कि बांध में इतना पानी आ गया है कि अब 17 दिन तक इसे खोलकर रखा जाएगा। सिंचाई विभाग के अफसरों ने बताया कि बांध में ज्यादा पानी आने के बाद इस पानी को सिंचाई के लिए दिया जाता है। इस बार भी पानी  छोड़ना शुरु कर दिया गया है। पानी आने वाले कुछ दिनों तक लगातार जारी रहेगा। बांध से निकला पानी खानुपर और गोविंदगढ़ होते हुए नागौर और पाली तक चला जाएगा। बांध का जल स्तर 13 फीट चार इंच तक है। इसे 11 फीट छह इंच के गेज तक लाया जाएगा। गौरतलब है कि हर साल बारिश आने से पहले ही बांध का पानी खाली किया जाता था ताकि बांध में ज्यादा पानी नहीं भरे और आसपास की बस्तियों में पानी नहीं घुसे। 
 

01:20सालासर बालाजी के दर्शन करने पहुंचे केजरीवाल, बाहर लगे 'मोदी-मोदी' के नारे01:37राजस्थान में बोरवेल उगल रहा आग, रहस्यमयी लपटों से ग्रामीणों में सनसनी01:24धोखा दे गई नेताजी की कार... इलेक्ट्रिक गाड़ी का ये हाल देख सोच में पड़ गए लोग01:16CM भजनलाल की पत्नी और बेटे करते दिखे दंडवत परिक्रमा, 16 सालों से जारी सिलसिला02:03ट्रक का यूटर्न, टक्कर और...CCTV में दिखा जयपुर अग्निकांड के पीछे का सच01:48Jaipur: पढ़ते-पढ़ते बेहोश हुए 10 स्टूडेंट, मची चीख पुकार फिर जमकर हुआ बवाल01:22शरमा गईं IAS टीना डाबी, महिलाओं ने ऐसा क्या कहा जो गुलाबी हो गया चेहरा01:51पहली बार सामने आया SDM थप्पड़ कांड का सच, जानें उस दोपहर क्या कुछ हुआ था02:19'जब तक कलेक्टरनी की मेंहदी न उतार दूं...' नरेश मीणा का एक और वीडियो हुआ वायरल01:48SDM थप्पड़कांड: हर तरफ बवाल और राजस्थान ठप, नरेश मीणा को घसीटते हुए ले गई पुलिस