राजस्थान के अजमेर में आनासागर झील के गेट नंबर तीन और चार को मंगलवार को खोला गए हैं। राजस्थान में हुई मामूली बारिश के बाद ही ये बांध लबालब हो गया है। अब 17 दिन तक खुले रहेंगे बांध के दो गेट
वीडियो डेस्क। कुछ दिनों की बारिश में ही राजस्थान के बाधों में पानी आने लगा है। अजमेर के आनासागर बांध में तो इतना पानी आ गया कि वहां से पानी छोड़ना शुरु कर दिया गया है। बताया जा रहा है कि दो से तीन दिनों तक बांध के दो गेट खोले रखे जाएंगे और इस दौरान लाखों गैलन पानी आगे के लिए निकल जाएगा। अजमेर के आनासागर बांध के दोनो गेट मंगलवार दोपहर को ही खोले गए हैं। इस साल यह पहला मौका है जब ये गेट खोले गए हैं ।आनासागर झील के गेट नंबर तीन और चार को मंगलवार को खोला गया है। बताया जा रहा है कि बांध में इतना पानी आ गया है कि अब 17 दिन तक इसे खोलकर रखा जाएगा। सिंचाई विभाग के अफसरों ने बताया कि बांध में ज्यादा पानी आने के बाद इस पानी को सिंचाई के लिए दिया जाता है। इस बार भी पानी छोड़ना शुरु कर दिया गया है। पानी आने वाले कुछ दिनों तक लगातार जारी रहेगा। बांध से निकला पानी खानुपर और गोविंदगढ़ होते हुए नागौर और पाली तक चला जाएगा। बांध का जल स्तर 13 फीट चार इंच तक है। इसे 11 फीट छह इंच के गेज तक लाया जाएगा। गौरतलब है कि हर साल बारिश आने से पहले ही बांध का पानी खाली किया जाता था ताकि बांध में ज्यादा पानी नहीं भरे और आसपास की बस्तियों में पानी नहीं घुसे।