राजस्थान के जयपुर में बीच सड़क लो फ्लोर बस के ब्रेक फेल हुए जिस बस के इंतजार में खड़ा था यात्री उसी बस ने रौंद दिया
वीडियो डेस्क। राजस्थान के जयपुर में बीच सड़क बस के ब्रेक फेल हुआ तो मौत का तांडव मच गया। जिस बस के लिए युवक इंतजार कर रहा था उसी ने रौंद दिया। घटना जयपुर के विश्वकर्मा थाना क्षेत्र की है। जहां बस स्टॉप पर युवक बस के इंतजार में खड़ा था लेकिन लो फ्लोर बस के ब्रेक फेल हो गए। ड्राइवर ने बस को बस स्टॉप पर रोकने की कोशिश की जिससे भगदड़ मच गई लेकिन एक युवक बस के नीचे आकर कुचल गया। दर्जनों लोगों ने बस को धकेला तब जाकर उसका शव बस के नीचे से कुचली हालत में बरामद किया गया । बस में 30 से ज्यादा सवारियां थीं जिन्हें हल्की चोट आई हैं। बीच सड़क बस के ब्रेक फेल जिस बस के इंतजार में खड़ा था यात्री उसी बस ने रौंद दिया