लापरवाही की वजह से हुए दर्दनाक हादसे का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। जिसमें चंद सैकंड में बाइक सवार एक युवक की स्पॉट पर ही मौत हो जाती है।
पाली (राजस्थान). लोग गाड़ी चलाते वक्त सब कुछ भूल जाते हैं। उनको यह भी पता नहीं होता कि सामने से कोई आ रहा है या नहीं। इसी लापरवाही की वजह से उनकी मौत हो जाती है। ऐसे ही एक हादसे का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। जिसमें एक बाइक सवार युवक की स्पॉट पर मौत हो जाती है।
बाइक सवार अपनी गलती से हुआ हादसे के शिकार
दरअसल हादसे वाला यह वीडियो राजस्थान के पाली शहर का बताया जा रहा है। जिसमें एक युवक स्पीड में बाइक चलाते आ रहा होता है। यही स्पीड उसकी मौत का कारण बनती है। बाइक सवार एक मोड़ पर सामने से आ रहे डंपर में जा घुसता है। हालांकि इसमें डंपर चालक की कोई गलती नहीं है। उसकी गाड़ी के गति मोड के हिसाब से ठीक थी, लेकिन बाइक सवार युवक ही ब्रेक नहीं लगा पाया और डंपर के नीचे आ गया।
मृतक के बारे में नहीं है कोई जानकारी
हादसे के दौरान डंपर में दो युवक बैठे हुए थे, जबकि बाइक सवार सिंगल ही था। ट्रक चालक ने गाड़ी को रोका और उसमें से एक युवक नीचे उतरा और युवक को टायर के नीचे से निकाला। लेकिन जब तक उसको निकाला तब तक वो दम तोड़ चुका था। मृतक का नाम और पता के बारे में अभी तक कोई जानकारी नहीं है।