एक होटल में गरबे की मस्ती में मशगूल होकर थिरक रहे युवक की जान चली गई। गरबा करते-करते युवक ऐसे जमीन पर अचानक गिर पड़ा कि वो फिर नहीं उठ सका।
सिरोही (राजस्थान). गुजरात के एक व्यक्ति की गरबा करते-करते जान चली गई। जगदीश नाम का युवक अपनी पत्नी और दोस्तों के साथ छुट्टी मनाने माउंट आबू आया था। मामला रविवार रात का बताया जा रहा है। जब वो अपने दोस्तों के साथ एक होटल में गरबे की मस्ती में मशगूल होकर थिरक रहा था, इसी दौरान वह जमीन पर अचानक गिर पड़ा। जहां उसको हॉस्पिटल लेकर गए और डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया। युवक की मौत की वजह हृदय गति रुकने से बताई जा रही है। जिसके बाद मस्ती का माहौल मातम में बदल गया