सिर्फ फेसबुक ही नहीं, गूगल, इंस्टाग्राम, ऐमजॉन सहित ये कंपनियां भी बदल चुकी हीं नाम, ये है लिस्ट

सिर्फ फेसबुक ही नहीं, गूगल, इंस्टाग्राम, ऐमजॉन सहित ये कंपनियां भी बदल चुकी हीं नाम, ये है लिस्ट

Published : Oct 20, 2021, 04:39 PM IST

वीडियो डेस्क। मार्क जुकरबर्ग अपनी कंपनी फेसबुक का नाम बदलने की तैयारी में है।  मार्क जुकरबर्ग, फेसबुक का नाम बदलने पर 28 अक्टूबर को कंपनी की सालाना कनेक्ट कॉन्फ्रेंस में बात कर सकते हैं। नाम बदलने के पीछे फेसबुक का मकसद खुद की पहचान सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म से आगे बनाने की है। 

वीडियो डेस्क। मार्क जुकरबर्ग अपनी कंपनी फेसबुक का नाम बदलने की तैयारी में है।  मार्क जुकरबर्ग, फेसबुक का नाम बदलने पर 28 अक्टूबर को कंपनी की सालाना कनेक्ट कॉन्फ्रेंस में बात कर सकते हैं। नाम बदलने के पीछे फेसबुक का मकसद खुद की पहचान सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म से आगे बनाने की है। फेसबुक का लक्ष्य अल्फाबेट इंक जैसी होल्डिंग कंपनी बनने का है, जिसके पास वॉट्सऐप, इंस्टाग्राम, मैसेंजर, ओकुलस आदि का स्वामित्व है। हालांकि फेसबुक पहली ऐसी कंपनी नहीं है  जो अपना नाम बदलने जा रही हो। इससे पहले भी कई कंपनियां अपना नाम बदल चुकी हैं और आज वे दुनिया के जाने-माने नाम हैं। 
गूगल: गूगल जब लॉन्च हुआ ता तो इसका नाम बेकरब था, बाद में इसका नाम बदलकर गूगल किया गया। 
इंस्टाग्राम: इंस्टाग्राम का नाम बरबन (Burbn) था। इंस्टाग्राम की भी फेसबुक की कंपनी है। 
जोमैटो: 2010 में जोमैटो को फूडीबे  के नाम से लॉन्च किया गया था। दो साल बाद फूडीबे का नाम बदलकर जोमैटो कर दिया।
ऐमजॉन: जेफ बेजोस ने ऐमजॉन को कैडेब्रा इंक के रूप में शुरू किया था। कुछ महीनों बाद इसे बदलकर ऐमजॉन.कॉक कर दिया।
टिंडर:  डेटिंग की दुनिया में तहलका मचाने वाले इस एप का नाम मैचबॉक्स (Matchbox) था। जिसे बदलकर टिंडर किया गया 
पेप्सी: पेप्सी का नाम ब्रैड्स ड्रिंक रखा गया था। 5 साल बाद इसे पेप्सी कोला कहा गया औऱ 1961 में पेप्सी बन गई 
सोनी: इसकी शुरुआत टोक्यो त्सुशिन कोग्यो के रूप में हुई थी। बाद में इस सोनी कॉरपोरेशन कहा गया। 

01:28Threads ने क्यों बढ़ाई है Twitter और दूसरे Apps की मुश्किलें, देखें वीडियो
01:36इंसानी दिमाग में लगाई जाएगी कंप्यूटर चिप, जानिए कब पूरा होगा पहला ट्रायल और क्या मिलेगा फायदा, देखें Video
01:56GIA Smart Pot: अब पौधे खुद मांगेंगे पानी और आपका अकेलापन भी होगा दूर, आपका दिल जीत लेगा ये पॉट, देखें Video
07:54Aero India 2023 : India को ड्रोन हब बनाएगा गरुड़ एयरोस्पेस, 2024 तक देश का पहला ड्रोन यूनिकॉर्न स्टार्टअप बनने का दावा
03:03काल बन रहा PUBG बैन के बाद भी कैसे चालू है?, सिर्फ एक नहीं कई घरों को तबाह कर चुका है गेम
01:44जानें Facebook का नाम बदलने से आपकी लाइफ पर क्या होगा असर?
01:58सिर्फ फेसबुक ही नहीं, गूगल, इंस्टाग्राम, ऐमजॉन सहित ये कंपनियां भी बदल चुकी हीं नाम, ये है लिस्ट
01:3423 साल का हुआ आपका गूगल... खास डूडल बनाकर सेलीब्रेट किया बर्थडे, जानें खास बातें
00:56क्या Virus की फुलफॉर्म जानते हैं आप? बड़े काम की हैं ये छोटी लेकिन यूजफुल बातें