एशिया नेट न्यूज हिंदी ने दलिप से खास बातचीत कर जाना कि उन्हें कैसे इतनी बड़ी इनाम राशि मिली और अब उनकी क्या फ्यूचर प्लानिंग है।
ट्रेंडिंग डेस्क. कुवैत में रहकर काम करने वाले हिमाचल के दलिप ने सोचा नहीं था कि एक पल में उनकी जिंदगी ऐसे बदल जाएगी। महजूज ड्रॉ (Mahzooz Draw) में थोड़ी बहुत रकम जीतने के लिए दलिप हमेशा भाग लिया करते थे पर पिछले दिनों उन्हें 20 मिलियन दिरहम (लगभग 44.5 करोड़ रु) की भारी भरकम इनाम राशि मिली। दलिप के लिए ये किसी सपने से कम नहीं था। एशिया नेट न्यूज हिंदी ने दलिप से खास बातचीत कर जाना कि उन्हें कैसे इतनी बड़ी इनाम राशि मिली और अब उनकी क्या फ्यूचर प्लानिंग है। देखें ये खास बातचीत...
अन्य ट्रेंडिंग आर्टिकल्स पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें...