इस वायरल वीडियो में आप देख सकते हैं कि कैसे काली मछली अपने बराबर की एक दूसरी मछली को पलभर में पूरा निगल जाती है।
ट्रेंडिंग डेस्क. आपने बड़ी मछलियों को तो शिकार करते देखा होगा पर फिश एक्वेरियम का ये वीडियो आपको चौंका देगा। इस वायरल वीडियो में आप देख सकते हैं कि कैसे काली मछली अपने बराबर की एक दूसरी मछली को पलभर में पूरा निगल जाती है। ये देखकर फिश टैंक में मौजूद तीसरी मछली डर के मारे यहां-वहां भागने लगती है। इस वीडियो को @weirdterrifying नाम के पेज से शेयर किया गया है, जिसे लगभग 88 हजार से ज्यादा लोग देख चुके हैं। देखें वीडियो...
ऐसे ही रोचक वीडियो और आर्टिकल देखने के लिए यहां क्लिक करें...