अमेठी जनपद में चलती हुई पद्मावत एक्सप्रेस से 3 युवकों के गिरने की घटना सामने आई। इस दौरान 2 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई जबकि घायल एक युवक को इलाज के लिए नजदीकी अस्पताल में भर्ती करवाया गया।
यूपी के अमेठी जनपद अंतर्गत फुरसतगंज थाना क्षेत्र में पद्मावत एक्सप्रेस ट्रेन से 3 युवक गिर गए। चलती ट्रेन से गिरे युवकों में से दो की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई जबकि एक युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। घायल युवक को इलाज के लिए सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया।
घटना प्रतापगढ़-दिल्ली रेल मार्ग पर फुरसतगंज थाना अंतर्गत तेंदुआ बसौनी गांव से सामने आई। यहां पद्मावत एक्सप्रेस ट्रेन से तीन युवक गिर गए। शौच के लिए जब ग्रामीण वहां से गुजरे तो उनको इस बारे में सबसे पहले जानकारी लगी। ग्रामीणों ने तत्काल इस घटना की सूचना पुलिस को दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने घायल युवक को इलाज के लिए अस्पताल भेजा। जबकि मृतकों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया।