वीडियो डेस्क। उत्तर प्रदेश के सिद्धार्थनगर में झकझौर देने वाला मामला सामने आया है। जहां जन्म लेने के तुरंत बाद एक नवजात को मिट्टी के नीचे दबा दिया गया। बच्चे ने दुनिया में आकर आंखे भी नहीं खोली थीं।
वीडियो डेस्क। उत्तर प्रदेश के सिद्धार्थनगर में झकझौर देने वाला मामला सामने आया है। जहां जन्म लेने के तुरंत बाद एक नवजात को मिट्टी के नीचे दबा दिया गया। बच्चे ने दुनिया में आकर आंखे भी नहीं खोली थीं। उससे पहले ही उसे मौत की नींद सुलाने की प्लानिंग कर ली गई। बच्चे को मिट्टी में मरने के लिए दबा दिया गया। लेकिन कहते हैं जिंदगी और मौत सिर्फ ईश्वर के हाथ में है। और ऐसा ही हुआ बच्चे के रोने की आवाज बाहर तक आ रही थी। लोगों ने बच्चे की रोने की आवाज सुनी और मिट्टी से बाहर निकालकर अस्पताल पहुंचाया। बच्चा जिंदा है और अब पूरी तरह से स्वस्थ्य है।