वाराणसी में आपसी रंजिश के चलते पालतू कुत्ते को जहरीला पदार्थ देकर उसकी हत्या कर दी। कुत्ते के मालिक अनिल जायसवाल ने सिगरा थाने पहुंच रिपोर्ट दर्ज करवाई है। अनिल ने आरोप लगाते हुए कहा कि उनके पड़ोसी ने कुत्ते की हत्या की है।
वाराणसी: यूपी की काशी नगरी में एक अनोखा मामला सामने आया है। सिगरा थाना क्षेत्र के परेड कोठी में कुत्ते की मौत पर उसके मालिक ने अपने पड़ोसी पर हत्या का आरोप लगाते हुए एफआईआर दर्ज करवाई है। जिसके बाद से इलाके में यह मामला चर्चा का विषय बन गया है। अनिल जायसवाल ने अपने पड़ोस के रहने वाले संतोष केशरी और अन्य 5 लोगों पर आरोप लगाते हुए कहा है कि रंजिश के चलते इन लोगों ने उनके पालतू कुत्ते को जहरीला पदार्थ लेकर मार दिया है। उन्होंने बताया कि 22 अगस्त की दोपहर को अचानक से कुत्ते की तबीयत खराब होने लगी। जिसके बाद वह उसे पशु अस्पताल लेकर गए जहां डॉक्टरों ने उसे मृत बताया। मेडिकल रिपोर्ट में कुत्ते को जहर देने की बात सामने आई है। पुलिस की तरफ से उनके द्वारा दी गई तहरीर ले ली गई है। रोडवेज चौकी इंजार्च ने बताया कि पालतू कुत्ते की हत्या की तहरीर दी गई है जिसकी विवेचना की जा रही है जल्द ही इस पर मुकदमा दर्ज किया जाएगा।