मेडिकल रिपोर्ट में फेरबदल का लगा आरोप, जिला अस्पताल के डॉक्टरों की कार्यशैली पर उठे सवाल

गोंडा कोतवाली नगर क्षेत्र के केशवपुर पहड़वा गांव में बीते 8 अप्रैल को जमीनी विवाद को लेकर दो पक्षों में आपसी मारपीट हुई थी। जिसमें एक पक्ष के 3 लोग घायल हुए थे और पुलिस को सूचना होने के बाद पुलिस ने तीनों घायलों को मेडिकल के लिए जिला अस्पताल भेजा था। वहां पर तैनात डॉ अजीत सिंह ने पीड़ित घायल का मेडिकल परीक्षण किया था और पीड़ित के परिजन ने आरोप लगाया है। 

गोंडा में जिला अस्पताल एक बार फिर विवादों के घेरे आया है। जहाँ घायल के मेडिकल में फेरबदल की बात सामने आई है। पीड़ित ने जिला अस्पताल में तैनात डॉक्टर की कार्यशैली पर सवालिया निशान खड़ा किया है। गोंडा कोतवाली नगर क्षेत्र के केशवपुर पहड़वा गांव में बीते 8 अप्रैल को जमीनी विवाद को लेकर दो पक्षों में आपसी मारपीट हुई थी। जिसमें एक पक्ष के 3 लोग घायल हुए थे और पुलिस को सूचना होने के बाद पुलिस ने तीनों घायलों को मेडिकल के लिए जिला अस्पताल भेजा था। वहां पर तैनात डॉ अजीत सिंह ने पीड़ित घायल का मेडिकल परीक्षण किया था और पीड़ित के परिजन ने आरोप लगाया है। कि उसे लोहे की रॉड और लाठी से मारा पीटा गया था सर पर गंभीर चोट थी घाव था लेकिन रिपोर्ट में मामूली इंजरी दिखाया गया है। उन्होंने डॉक्टर पर विपक्षियों से सांठगांठ कर मेडिकल रिपोर्ट में छेड़छाड़ का आरोप लगाया है। 

पूरे मामले पर जिलाधिकारी को पीड़ित ने प्रार्थना पत्र दिया है। कि दोबारा से मेडिकल परीक्षण के साथ पीड़ित का इलाज हो और कार्रवाई की जाए इस मामले पर जिलाधिकारी ने गोंडा के मुख्य चिकित्सा अधिकारी को पत्र लिखा है। कि उनकी प्रार्थना पत्र के आधार पर पीड़ित का पैनल बनाकर मेडिकल परीक्षण किया जाए वही पूरे मामले पर गोंडा के जिला अस्पताल के प्रभारी मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डॉ संजय शर्मा का कहना है कि इस तरह  का कोई पत्र अभी प्राप्त नहीं हुआ है पत्र प्राप्त होते ही पत्र के आधार पर अग्रिम कार्यवाही की जाएगी।

02:21महाकुंभ 2025 में पहुंचे जंगम जोगी, जानें उत्पत्ति की अद्भुत कहानी02:07महाकुंभ 2025: सन्यासियों का ऐसा धांसू वीडियो नहीं देखा होगा, झूम उठेंगे आप02:25प्रयागराज महाकुंभ 2025: योगी सरकार का कमाल देखकर श्रद्धालु हुए मंत्रमुग्ध!01:18महाकुंभ 2025: रोजगार के अवसर, मेला क्षेत्र पहुंच रहे तमाम लोग- Watch Video02:56महाकुंभ 2025: लोकगीतों में छुपा सरकारी योजनाओं का राज! खूब आ रहा पसंद01:47महाकुंभ 2025: 51 घड़ों से स्नान! अनूठा है बाबा का हठयोग- Video01:46कंबल और रजाई में ठिठुर रहे लोग, महाकुंभ में बिना कपड़ों के बैठे कई साधु-संत01:44महाकुंभ 2025: 41 साल से मौन, चाय पर हैं जिंदा! जानें 'चाय वाले बाबा' का रहस्य02:23Mahakumbh 2025: देखें कुंभ विलेज का सबसे पहला Inside Video, जानें क्या है रेट01:25महाकुंभ 2025: देखें प्रयागराज के 10 प्रमुख चौराहों की अद्भुत तस्वीरें