अपर्णा यादव ने अखिलेश को बताया भगवा का असली मतलब, बांकेबिहारी के दर्शन करने पहुंची थीं मथुरा

बीजेपी नेता अपर्णा यादव ने बुधवार को धर्म नगरी वृंदावन पहुंची और जग प्रसिद्ध ठाकुर बांकेबिहारी मंदिर में मत्था टेका। इस दौरान अपर्णा यादव पूरी तरह से भक्ति भाव में सराबोर नजर आईं। उन्होंने ठाकुर बांकेबिहारी जी के दर्शन और पूजन कर आशीर्वाद लिया।

मथुरा: बीजेपी नेता अपर्णा यादव ने बुधवार को धर्म नगरी वृंदावन पहुंची और जग प्रसिद्ध ठाकुर बांकेबिहारी मंदिर में मत्था टेका। इस दौरान अपर्णा यादव पूरी तरह से भक्ति भाव में सराबोर नजर आईं। उन्होंने ठाकुर बांकेबिहारी जी के दर्शन और पूजन कर आशीर्वाद लिया। वहीं मंदिर सेवायत ने उन्हें पूजा अर्चना कराई और इकलाई ओढ़ाकर प्रसादी भेंट की। दर्शनोपरांत पत्रकारों से मुखातिब हुईं अपर्णा यादव ने विधान परिषद के परिणाम के सवाल पर इसे जनता का बीजेपी पर विश्वास एवं सबका साथ सबका विश्वास के विजन की जीत बताया। 

वहीं सपा मुखिया अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) के ट्वीट कि भगवा वेश में अपराधी घूमते हैं के प्रश्न पर उन्होंने कहा कि भगवा हमारे देश और संस्कृति का एक अहम हिस्सा है। पूरा संत समाज भगवा में है। भगवा धारण करने से अपराध करने की भावना मन में आ ही नहीं सकती। साथ ही कहा कि सनातन संस्कृति परम्परा के बारे में इस प्रकार की टिप्पणी करना उचित नहीं है। 

02:07महाकुंभ 2025: सन्यासियों का ऐसा धांसू वीडियो नहीं देखा होगा, झूम उठेंगे आप02:25प्रयागराज महाकुंभ 2025: योगी सरकार का कमाल देखकर श्रद्धालु हुए मंत्रमुग्ध!01:18महाकुंभ 2025: रोजगार के अवसर, मेला क्षेत्र पहुंच रहे तमाम लोग- Watch Video02:56महाकुंभ 2025: लोकगीतों में छुपा सरकारी योजनाओं का राज! खूब आ रहा पसंद01:47महाकुंभ 2025: 51 घड़ों से स्नान! अनूठा है बाबा का हठयोग- Video01:46कंबल और रजाई में ठिठुर रहे लोग, महाकुंभ में बिना कपड़ों के बैठे कई साधु-संत01:44महाकुंभ 2025: 41 साल से मौन, चाय पर हैं जिंदा! जानें 'चाय वाले बाबा' का रहस्य02:23Mahakumbh 2025: देखें कुंभ विलेज का सबसे पहला Inside Video, जानें क्या है रेट01:25महाकुंभ 2025: देखें प्रयागराज के 10 प्रमुख चौराहों की अद्भुत तस्वीरें02:30आस्था के संग रोमांच की उड़ान! प्रयागराज महाकुंभ में मिलेगा गोवा जैसा एडवेंचर
Read more