हिजाब विवाद पर असदुद्दीन ओवैसी का बड़ा बयान, कहा- हिजाब पहनने से किसी के पेट में क्यों हो रहा दर्द

हिजाब विवाद पर असदुद्दीन ओवैसी का बड़ा बयान, कहा- हिजाब पहनने से किसी के पेट में क्यों हो रहा दर्द

Published : Feb 11, 2022, 07:47 PM IST

यूनिफॉर्म कैसी यूनिफॉर्म और क्या यूनिफॉर्म.. कौन सा यूनिफार्म ड्रेस कोड लागू करने के सवाल के जवाब में ओवैसी ने कहा कि जो लड़कियां पहले से हिजाब और नकाब पहनती थी अभी फिर ऐतराज़ क्यों हुआ शॉल पहनना क्या गलत है आप पहनो शाल... वह लड़कियां पहले से हिजाब पहन रही थी, आपके पेट में दर्द क्यों हुआ क्यों हो रहा है आपके पेट में दर्द हम सर पर टोपी लगाकर पार्लियामेंट्स में स्पीच दे सकते हैं। 
 

सहारनपुर: ऑल इंडिया मजलिस ए इत्तेहादुल मुस्लिमीन के राष्ट्रीय अध्यक्ष असदुद्दीन ओवैसी शुक्रवार को चुनावी जनसभा को संबोधित करने के लिए हेलीकॉप्टर द्वारा सहारनपुर जनपद की नकुड विधानसभा क्षेत्र के पिलखानी में पहुंचे। जहां उन्होंने जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि हम बाबू सिंह कुशवाहा की लीडरशिप में संयुक्त रूप से चुनाव लड़ रहे हैं और यदि इस चुनाव में भागीदारी परिवर्तन मोर्चा सत्ता में आता है या उसकी कोई भी भागीदारी होती है तो बाबू सिंह कुशवाहा ढाई साल और ढाई साल के लिए एक दलित व्यक्ति को मुख्यमंत्री बनाया जाएगा। इतना ही नहीं 3 उपमुख्यमंत्री होंगे जिसमें एक मुस्लिम चेहरा होगा। 

उन्होंने कहा कि सपा आरएलडी या बसपा कभी नहीं कहेंगे कि मैं अति पिछड़ों वर्क से जुड़े व्यक्ति को मुख्यमंत्री बनाएंगे यह केवल भाजपा से इतना डर आते हैं और बसपा और सपा के कार्यालय के बाहर टिकट मांगने के लिए मजबूर कर देते हैं। उन्होंने कहा कि भाजपा से डराते हैं और वोट बढ़ते हैं और वह चाहते हैं कि भाजपा के द्वारा सरकार ना बने आप वोट डालने वाले नहीं वोट हासिल करने वाले मिले। इतना ही नहीं इन सहारनपुर मैं बने मेडिकल कॉलेज शेख उल हिंद के नाम पर कटाक्ष करते हुए कहा कि इस मेडिकल कॉलेज का नाम तो बड़े आदमी के नाम पर रख दिया, लेकिन सुविधाओं के नाम पर जीरो है। 

ओवैसी ने पत्रकारों से वार्ता करते हुए कहा कि 2 महीने से गायब लड़की का शव पूर्व मंत्री के प्लॉट से मिलने के मामले की जांच होनी चाहिए और जो दोषी है उसे पकड़िए। हिजाब के मामले में ओवैसी ने कहा कि कर्नाटक हाईकोर्ट में जो इंट्री मार्डर जो दिया है वह मूलभूत अधिकारों के खिलाफ है इसके खिलाफ पिटिशन सुप्रीम कोर्ट में दाखिल करके अच्छा किया और अब सुप्रीम कोर्ट तय करेगा कि कब वह सुने। ओवैसी ने एक सवाल के जवाब में कहा कि संविधान स्कूल कॉलेज में सस्पेंड नहीं होता है भारत एक विभिन्न सभ्यता और संस्कृति का देश है यहां महिलाएं घुंघट पहन कर भी कल वोट डाल रही थी उसको क्या बोलेंगे आप.. होमोजिनियस हो जायेगे क्या... उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री से एक जर्नलिस्ट ने सवाल किया तो उन्होंने कहा कि मेरी जाति है। डिप्टी सीएम कहते हैं कि ब्राह्मण सुपीरियर कास्ट है। उनको सिखाइए ना.. एकता और अखंडता है भारत और भारत एक वाहिद मुल्क है सारे विश्व में। जिसमें विभिन्न सभ्यता और संस्कृति के लोग रहते हैं आप होमोजेनिटी कैसे लाएंगे नार्थ ईस्ट में जाकर बोलिए। 

यूनिफॉर्म कैसी यूनिफॉर्म और क्या यूनिफॉर्म.. कौन सा यूनिफार्म ड्रेस कोड लागू करने के सवाल के जवाब में ओवैसी ने कहा कि जो लड़कियां पहले से हिजाब और नकाब पहनती थी अभी फिर ऐतराज़ क्यों हुआ शॉल पहनना क्या गलत है आप पहनो शाल... वह लड़कियां पहले से हिजाब पहन रही थी, आपके पेट में दर्द क्यों हुआ क्यों हो रहा है आपके पेट में दर्द हम सर पर टोपी लगाकर पार्लियामेंट्स में स्पीच दे सकते हैं। 
 

02:48BHU में भयानक बवाल के बाद पुलिस का तगड़ा एक्शन, अब बच नहीं पाएंगे उपद्रवी!
04:10“मौलाना महमूद मदनी देश के गद्दार...” Mahmood Madani के ‘Jihad’ वाले बयान पर भड़के Maulana Razvi
10:47“वह दबाव में थे” SIR पर BLO की मौत को लेकर अखिलेश यादव ने Election Commission पर साधा निशाना
03:20Ayodhya में ध्वजारोहण के बाद Mandir में लगी रामभक्तों की भीड़, PM Modi का कर रहे धन्यवाद
05:23Ram Mandir Flag Hoisting: दिव्य अयोध्या में PM Modi का भव्य रोड शो, जमकर बरसे फूल
03:39कौन हैं Noor Alam और Ram lalla से क्या है कनेक्शन? ध्वजारोहण समारोह का मिला Invitation
02:58Ram Mandir ध्वजारोहण से पहले दिव्य-भव्य दिखी रामनगरी Ayodhya, जगमग दिखी हर गली और चौराहा
02:24राम मंदिर ध्वजारोहण: तैयारियां देख श्रद्धालु गदगद, दुल्हन की तरह सजी अयोध्या
02:24Ram Mandir ध्वजारोहण: 'सनातनी कहे PM मोदी को धन्यवाद' क्या बोले Devkinandan Thakur
04:14'बकवास मत करना... पकड़ो तमंचा' बुलंदशहर पुलिस ने रटवाए सवाल, Viral Video ने खोला राज